Perth Pitch Viral Photo: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट के पहले दो दिन इतने रोमांचक रहे कि फैंस का उत्साह अलग लेवल पर पहुंच चुका है. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया पहले दिन 150 रन और ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन 104 रन पर ढेर हो गया. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है. पहले दिन जब 17 विकेट गिरे तब ऐसा लगा कि इस पिच पर बल्लेबाजों का खेलना बेहद मुश्किल है. लेकिन इस बीच पिच की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने सभी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT
पिच की तस्वीर ने सभी को किया हैरान
पहले दिन पिच पर घास नजर आ रही थी जिसने गेंदबाजों की मदद की. लेकिन दूसरे दिन ये घास बिल्कुल कम हो गई. ऐसे में इसकी तस्वीर अब खूब वायरल हो रही है. पेसर्स को घास वाली पिच पर काफी मदद मिली और बाउंस भी देखने को मिला. लेकिन दूसरे दिन पिच ने पूरी तरह बल्लेबाजों की मदद की. इसका नतीजा ये रहा कि भारत के दोनों ओपनर्स यानी की यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल आउट नहीं हुए और टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 172 रन ठोक दिए.
पहले दिन की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स का पलड़ा भारी रहा और टीम इंडिया 150 रन पर आउट हो गई. इसमें मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की. इसके अलावा पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने भी विकेट लिए. लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो बुमराह एंड कंपनी ने उन्हें क्रीज पर जमने नहीं दिया. बुमराह ने 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा के खाते में भी विकेट गिए. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान टेस्ट में 11वां 5 विकेट हॉल लिया.
जायसवाल और राहुल ने टीम इंडिया को पहुंचाया फायदा
दूसरा दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का रहा. जायसवाल ने 193 गेंदों का सामना किया जबकि राहुल ने 153 गेंद खेले. दोनों ने बिना विकेट गंवाए कुल 172 रन ठोके. इस तरह भारतीय टीम की तरफ से दोनों बल्लेबाज पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने पर्थ के मैदान पर पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की है. जायसवाल नाबाद 90 और राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत ने 218 रन की लीड ले ली है.
ये भी पढ़ें: