विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन अपने एक्शन से कमेंटेटर्स को उलझन में डाल दिया. मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन सुबह से ही कोहली एक अलग जोश में नजर आए. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैदान पर वे लगातार कप्तान रोहित शर्मा के कान में कुछ कहते रहे, जिससे भारतीय टीम में एक अलग ही जोश भर दिया. युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार शतक के बावजूद भारतीय टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 105 पीछे रह गई थी. चौथे दिन रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत ने अपने कल के स्कोर 358 में सिर्फ 11 रन जोड़े. रेड्डी ने शतक लगाकर इस मुकाबले में टीम इंडिया में वापसी कराई. जिसके बाद पूरी टीम का जोश बढ़ गया.
ADVERTISEMENT
कोहली ने भी टीम का उत्साह बढ़ाया. वो प्लेयर्स के साथ बातचीत करते नजर आए. इस दौरान ब्रॉडकास्टटर के कैमरे पूरी तरह से कोहली पर फोकस थे, जो मैदान पर काफी एक्टिव नजर आ रहे थे. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान रोहित के बगल में स्लिप में थे और उसके काफी बात करते हुए नजरआए.
उनके हाथ के इशारों से ऐसा लग रहा था कि वो टीम इंडिया की रणनीति और फील्ड प्लेसमेंट के बारे में बात रहे थे. उन्होंने फील्ड सेट करने में जिम्मेदारी ली और अलग-अलग योजनाओं पर चर्चा करने के लिए मोहम्मद सिराज और आकाशदीप दोनों के पास भी गए. उनके एक्शन ने कमेंटेटर मार्क निकोलस को भी हैरान कर दिया कि क्या कोहली ने एक बार फिर कप्तानी की भूमिका संभाल ली है. उन्होंने कहा-
विराट कोहली मैदान पर बेहद उत्साहित हैं, जैसे कि वो टीम की कप्तानी कर रहे हों.
मेलबर्न टेस्ट में कोहली काफी चर्चा में रहे हैं. सैम कोंस्टस को कंधा मारने के बाद से वो छाए हुए हैं. कोंस्टस से पंगा लेने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई.ऑस्ट्र्रेलियाई फैंस ने उनकी काफी हूटिंग की थी. इस दौरान वो ऑस्ट्रेलियाई फैंस से भिड़ भी गए थे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS : नीतीश रेड्डी के शतक से भारत ने बनाए 369 रन, मेलबर्न में 105 रनों से आगे रहा ऑस्ट्रेलिया