IND vs AUS : गाबा के मैदान में टीम इंडिया की हालत काफी खराब हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए और इसके जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन लंच तक छह विकेट पर 167 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगर फॉलोऑन से बचना है तो 246 रन के स्कोर तक पहुंचना होगा. इस बीच पहली पारी में असफल होने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ा फैसला किया और दूसरी पारी में बैटिंग आने से पहले उन्होंने नेट्स में जाने का फैसला किया.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने उठा बड़ा कदम
गाबा टेस्ट मैच के तीसरा दिन भारत के लिए सही नहीं रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम को 445 रन के विशाल स्कोर पर रोकने के बाद उनका टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. जिसमें विराट कोहली (3 रन) आउट साइड ऑफ स्टंप पर जाती गेंद को छेड़कर अपना विकेट गंवा बैठे तो हंगामा मच गया. सुनील गावस्कर से लेकर तमाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों तक ने कोहली को बाहर जाती गेंद छोड़ने की सलाह दे डाली. जबकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर खुद बल्ला लेकर ड्रेसिंग रूम में शैडो प्रैक्टिस करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ.
हरभजन सिंह ने कहा कहा ?
गाबा के मैदान में पहली पारी में असफल रहने वाले विराट कोहली जब नेट्स में आए तो उस समय टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह स्टार स्पोर्ट्स पर बात कर रहे थे. हरभजन सिंह ने कहा,
विराट कोहली को अब नेट्स में कोशिश ये करनी चाहिए कि वो ज्यादा से ज्यादा गेंद को खेले. जिससे उनकी जो फॉर्म है वो वापस आ जाए. क्योंकि ये फील का गेम है. आप जितनी अधिक गेंद को खेलेंगे उतना ही अधिक अच्छा महसूस करेंगे और अंदर जाकर आप रन बना सकते हैं. इसलिए उम्मीद करता हूं कि जब वो और गिल दोबारा मैदान में जाकर खेलंगे तो उनके बल्ले से एक बड़ी शतकीय पारी आए.
शतक से चूके केएल राहुल
गाबा में होने वाले मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 445 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक चार विकेट पर 51 रन बना लिए थे. जबकि चौथे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई तो कप्तान रोहित शर्मा 10 रन ही बनाकर चलते बने. केएल राहुल काफी देर टिके रहने के बाद 139 गेंदों में आठ चौके से 84 रन बनाकर चलते बने और शतक से दूर रहे. जबकि भारत के पहले सेशन की समाप्ति तक 167 रन छह विकेट गिर चुके थे.
ये भी पढ़ें :-