'विराट कोहली इमोशनल हैं, उन्हें छोड़ना मत', ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड के बयान ने भारतीय फैंस को किया नाराज, कहा- अगर वो एक- दो...

ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि विराट कोहली पर काफी ज्यादा दबाव है और ऑस्ट्रेलिया इसका फायदा उठाएगा. अगर विराट कोहली शुरुआत अच्छी नहीं करते हैं तो वो बैकफुट पर जा सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस मैच के दौरान अभ्यास करते विराट कोहली

Highlights:

ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ा बयान दिया है

मैक्ग्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को विराट पर दबाव बनाना चाहिए

ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड्री पेसर ग्लेन मैक्ग्रा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर हमला बोला है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ियों के साथ माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया है. मैक्ग्रा ने कहा कि कोहली इमोशनल हैं और अगर वो शुरुआती मैचों में रन नहीं बनाते हैं तो आगे के मैचों में वो संघर्ष करेंगे. कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का बल्ला खामोश रहा. 

विराट पर बनाओ दबाव

इस बल्लेबाज ने तीन मैचों की सीरीज में 100 से भी कम रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 22.72 की थी. 6 मैचों में विराट कुछ खास नहीं कर पाए थे. कोड स्पोर्ट्स से बात करते हुए मैक्ग्रा ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया कोहली पर हमला बोलता है तो बल्लेबाज दबाव में आ जाएगा. मैक्ग्रा ने ये भी कहा कि अगर विराट कोहली को सीरीज में अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो उनपर दबाव आ जाएगा. 

मैक्ग्रा ने बताया कि, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट पर अटैक करेगी और अगर वो जुबानी जंग में शामिल हुए तो वो इमोशनल हो जाएंगे. यहां हल्की बातचीत हो सकती है. सभी जानते हैं उनके बारे में. लेकिन मुझे लगता है कि उनपर थोड़ा दबाव है. वो अगर कम स्कोर से शुरुआत करते हैं तो वो बैकफुट पर जा सकते हैं. मुझे लगता है कि वो थोड़े इमोशनल खिलाड़ी हैं. जब वो ऊपर जाते हैं तो ऊपर ही जाते रहते हैं लेकिन जब नीचे जाते हैं तो संघर्ष करते हैं. 

भारत पर बनाओ दबाव

बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाकर आ रही है. ऐसे में भारत पर दबाव है. ऑस्ट्रेलिया के पास काफी ज्यादा ताकत है और वो आसानी से टीम इंडिया पर दबाव बना सकते हैं. टीम के पास बैकअप है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में सीरीज की शुरुआत होगी. 

ये भी पढ़ें:

BGT से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने वाले खिलाड़ी की हुई वापसी, पढ़ें पूरी अपडेटBorder- Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा पर सस्पेंस बरकरार तो गिल बाहर, इन दो खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू, पर्थ टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share