'विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में करे सरेंडर, मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले RCB के पूर्व हेड कोच की विस्फोटक सलाह, कहा - रन बनाना है तो...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने दी बड़ी सलाह.

Profile

Shubham Pandey

Virat Kohli

विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : 26 दिसंबर से होगा मेलबर्न टेस्ट मैच

IND vs AUS : विराट कोहली को मिली बड़ी सलाह

IND vs AUS : कोहली के बल्ले से निकली सिर्फ एक बड़ी पारी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. लेकिन इसके बाद से एक बार फिर कोहली का बल्ला खामोश हो गया है. गाबा टेस्ट मैच में विराट कोहली जैसे ही आउट साइड ऑफ स्टंप के बाहर जाती आसान गेंद को छेड़कर आउट हुए तो सोशल मीडिया में हंगामा मच गया. तबसे लेकर अभी तक तमाम दिग्गज कोहली को सलाह दे रहे हैं. इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच जबकि आरसीबी के पूर्व हेड कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया. 

 

संजय बांगर ने कोहली को क्या दी सलाह ?


भारत के पूर्व बल्लेबाज कोच संजय बांगर ने विराट कोहली को सलाह देते हुए कहा, 

कभी-कभी बल्लेबाजी में आपको अपना स्टेट्स कंट्रोल करना होता है. आप आपको पूरी तरह से गेम के प्रति सरेंडर कर देना चाहिए. क्रीज पर थोडा समय बिताना चाहिए. गेंद को मिडिल करने के प्यार करना चाहिए और उसे अपने पास आने देना चाहिए. यही एक बड़े खिलाड़ी को निशानी होती है. 


संजय बांगर ने आगे कहा, 

 

मेलबर्न के मैदान में उनक बहुत सुनहरी यादें हैं, उन्होंने यहां 169 रनों की पारी खेली थी. ये एक ऐसा मैदान है, जहां फैंस उन्हें देखने आएंगे. वह एक शोमैन है, किसी भी कलाकार को शानदार तमाशा चाहिए होता है. इसलिए अपनी स्थिति को थोड़ा कंट्रोल में रखे.जितनी संभव हो उतनी गेंदें अपने फ्रंट पैड के पास से खेल, जिससे फिर रन बनेंगे. ऐसा नहीं है कि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं. उन्होंने तीन पारी पहले शतक बनाया था और उससे पहले की सीरीज में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 70 रन की पारी खेली थी.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ के मैदान में उन्होंने शानदार शतक जमाया. लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला खामोश है और वह सबसे अधिक 11 रन की पारी खेल सके हैं. 36 साल के हो चुके विराट कोहली का खामोश बल्ला देखकर फैंस अब उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग भी करने लगे हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित शर्मा अलग पर्सनैलिटी है, उसे कुछ याद ही नहीं रहता,' पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने कहा- प्लेन के भीतर बाबर आजम ने हिटमैन को...

रविचंद्रन अश्विन ने इस साल 11 टेस्ट खेलकर कमा लिए करीब 7 करोड़ रुपये, जानिए मैच न खेलने के लिए कितने पैसे मिले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share