WTC Points Table Updated : पर्थ में 295 रनों की जीत से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से छीना नंबर वन का ताज, WTC फाइनल में जाने का नया समीकरण आया सामने

WTC Points Table Updated : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान में टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदकर WTC फाइनल की तरफ बढ़ाया कदम.

Profile

Shubham Pandey

Jasprit Bumrah, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal

Jasprit Bumrah, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal

Highlights:

WTC Points Table Updated, IND vs AUS : भारत ने पर्थ में जीत से किया आगाज

WTC Points Table Updated, IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीती टीम इंडिया

WTC Points Table Updated, IND vs AUS : WTC फाइनल की तरफ बढ़ाया कदम

WTC Points Table Updated, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने जीत से धमाकेदार आगाज किया. भारत ने यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100 रन नाबाद) के धमाकेदार शतकों से ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 238 रन ही बना सकी और उसे 295 रन से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अब पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में बड़ा फेरबदल हुआ और WTC फाइनल में जाने के लिए भारत को अब और कितने मैच जीतने होंगे. इसका समीकरण भी सामने आ गया है. 


भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छीना नंबर वन का ताज 


पर्थ के मैदान में जीत के साथ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर कब्ज़ा जमा लिया है. भारत का जीत प्रतिशत 58.33 प्रतिशत से बढ़कर अब 61.11 हो गया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले स्थान पर आ गई है. जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में मिली हार से तगड़ा नुकसान हुआ और उनकी टीम का जीत प्रतिशत 62.50 से घटकर 57.69 का हो गया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी WTC फाइनल से बाहर होने का अब खतरा मंडराने लगा है. ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज श्रीलंका दौरे पर भी खेलनी है. 


टीम इंडिया को अब क्या करना होगा ?


टीम इंडिया को अब अगले साल जून माह में होने वाले WTC फाइनल में जगह बनानी है तो ऑस्ट्रेलिया में बाकी चार में तीन मुकाबले और जीतने होंगे. भारत अगर ऐसा करने में कामयाब रहता है तो फिर वह बिना किस अन्य टीम पर निर्भर किए हुए WTC फाइनल में जगह बना लेगा. अन्यथा बाकी कोई भी रिजल्ट आने पर टीम इंडिया को बाकी टीमों के समीकरण पर भी ध्यान देना होगा. 
 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका :- 

स्थान  टीम मैच  जीत हार ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत
1 भारत  15 1 110  61.11 
2 ऑस्ट्रेलिया 13 8 4 1 90  57.69
3 श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.56
4 न्यूजीलैंड 11   6 5 0 72 54.55
5 साउथ अफ्रीका 8 4 3 1 52 54.17
6 इंग्लैंड 19 9 9 1 93 40.79
7 पाकिस्तान 10  0 40 33.33
8 बांग्लादेश 10 3 7 0 33 27.50
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

 

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant Auction Drama : 11.75 करोड़ पर बंद हो जाती ऋषभ पंत की बोली, फिर दिल्ली कैपिटल्स ने जानिए कैसे दिलाए उनको 27 करोड़, नीलामी का बड़ा ड्रामा आया सामने, देखें Video

'जब मैं बॉलिंग या बैटिंग करता हूं तो CSK के फैंस जश्‍न नहीं मनाते', चेन्‍नई में वापसी पर आर अश्विन का पहला रिएक्‍शन, IPL ऑक्‍शन में बोली की जंग ने दिलाई 2011 की याद

EXCLUSIVE: ऋषभ पंत क्‍या IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद LSG की करेंगे कप्‍तानी? संजीव गोयनका ने किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share