टी20 वर्ल्ड कप खेलने को बी टीम भेजे भारत, इंग्लैंड को हराने के बाद दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी का बयान

भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड (India vs England, T20I) को 50 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड (India vs England, T20I) को 50 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने मजे लेते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सफल होने के लिए भारत अपनी बी टीम भेजनी चाहिए. इंग्लैंड को करारी हार देने के बाद स्वान का यह बयान आया. 

 

पहले टी20 मैच के लिए में दिग्गजों को दिया गया था आराम

भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को हराया जबकि इस मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को पहले टी20 मैच में आराम दिया गया. ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट में शामिल थे और टी20 का पहला मैच 7 जुलाई को खेला जाना था. जिस कारण से दिग्गज खिलाड़ियों को पहला टी20 से आराम दिया गया था.

 

बेंच स्ट्रेंथ ने किया शानदार प्रदर्शन 

इस मैच में भारत के बेंच स्ट्रेंथ ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यंग ब्रिगेड ने दमदार खेल दिखाया. रोहित शर्मा ने केमियो पारी खेलते हुए 24 रन बनाए, वहीं दीपक हुड्डा ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए 17 गेंदों में 33 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 39 रन और हार्दिक पंडया ने अपने करियर की पहला पचासा जड़ा. हार्दिक ने 33 गेंदो में 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसकी मदद से भारत ने 198 रन का स्कोर बनाया. भारतीय गेंदबाजों ने बाद में इंग्लैंड को 148 रन पर समेट दिया.

 

हुड्डा का फॉर्म लाजवाब

हुड्डा ने जून के शुरूआत में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक शतक बनाया था. शतक बनाने के बाद वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अब दूसरे टी20 में इशान किशन, सूर्यकुमार और दीपक हुड्डा में किसको मौका मिलेगा इस पर लगातार चर्चा हो रही है. वहीं दूसरे टी20 में कोहली, पंत और  जडेजा का वापसी हो सकती है. जडेजा मुख्य रूप से अक्षर पटेल की जगह लेंगे लेकिन कोहली और पंत ये दोनों खिलाड़ी किसके जगह खेलेंगे ये देखने वाली बात होगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share