शुभमन गिल ने रचा इतिहास, विराट कोहली को छोड़ा पीछे, अंग्रेजों की धरती पर ऐसा करने वाले बने पहले बैटर

शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. गिल अब इंग्लैंड की धरती पर किस भारतीय कप्तान के जरिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बैटर बन चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shubman gill

1/7

|

शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी शतक ठोक दिया है. गिल ने इससे पहले लीड्स में शतक ठोका था. 
 

shubman gill

2/7

|

गिल ने शतक पूरा करने के बाद 150 रन भी ठोके. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की. 
 

shubman gill

3/7

|

गिल का 150 रन का स्कोर टेस्ट क्रिकेट का उनका सबसे बड़ा स्कोर बन चुका है. ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. 
 

shubman gill

4/7

|

इसके अलावा शुभमन गिल का ये स्कोर अब एजबेस्टन के मैदान पर किसी भारतीय बैटर का सबसे बड़ा स्कोर हो चुका है. विराट कोहली ने साल 2018 में 149 रन ठोके थे. 
 

shubman gill

5/7

|

वहीं 150 रनों के साथ शुभमन गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अंग्रेजों की धरती पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कप्तान बन चुके हैं. सबसे पहले नंबर पर 179 रन के स्कोर के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं.
 

shubman gill

6/7

|

गिल के पास अभी भी समय है और अगर वो और कुछ रन बना देते हैं तो वो अजहरुद्दीन को भी पीछे छोड़ देंगे. गिल इंग्लैंड दौरे पर अलग क्लास में नजर आ रहे हैं. 
 

shubman gill

7/7

|

इसके अलावा गिल के पास दोहरा शतक ठोकने का भी सुनहरा मौका है. अब तक इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सिर्फ दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतक ठोका है. सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने डबल सेंचुरी बनाई है.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp