सेना देशों में रोहित शर्मा से बेहतर हैं यशस्वी जायसवाल, 87 रन की पारी खेल दिखाया दम

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल कर दिया है. जायसवाल अब सेना देशों में रोहित शर्मा से ज्यादा 50 ठोकने वाले बैटर बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

yashasvi jaiswal

1/7

|

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहला टेस्ट 5 विकेट से हारकर आई है.
 

yashasvi jaiswal

2/7

|

इस बीच भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने फिर कमाल कर दिया है. जायसवाल ने पहले फिफ्टी ठोकी और फिर 87 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए.
 

yashasvi jaiswal

3/7

|

जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. पहले टेस्ट में इस बैटर ने शतक ठोका था लेकिन खराब फील्डिंग के चलते जायसवाल बुरी तरह ट्रोल हुए थे.
 

yashasvi jaiswal

4/7

|

जायसवाल ने एजबेस्टन में जैसे ही फिफ्टी पूरी की उन्होंने इस अर्धशतक के साथ सेना देशों में अपनी 5वीं फिफ्टी पूरी कर ली है. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
 

rohit sharma

5/7

|

रोहित शर्मा ने 24 पारी में ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 8 और यशस्वी जायसवाल ने 12 पारी में 7 ठोके हैं.
 

sunil gavaskar

6/7

|

रोहित शर्मा के सेना देशों में कुल 4 शतक थे. वहीं यशस्वी जायसवाल के अब कुल 5 शतक हो चुके हैं. जायसवाल ने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. जायसवाल इस रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले सिर्फ एक अर्धशतक दूरे थे. 
 

yashasvi jaiswal

7/7

|

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट भारतीय ओपनर के जरिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर ठोकने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है जिन्होंने 66 पारी में 20 ठोके हैं.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp