इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में भारत के लिए हालात चुनौतीपूर्ण कर सकता है. टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने मुकाबले से दो दिन पहले ऐसे संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि मेजबान होने के नाते अगर इंग्लैंड चुनौतीभरा विकेट देना चाहता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक दो टेस्ट में पिच काफी सपाट रही है. इन पर बॉलर्स को कोई मदद नहीं मिली. कहा जा रहा है कि लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड उछाल और रफ्तार वाली पिच चाहता है. ऐसे में घास रखी जा सकती है.
ADVERTISEMENT
कोटक ने 8 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि लॉर्ड्स में गेंदबाजों को मदद मिलती है. यहां पर रन बनाना चुनौतीभरा होता है. उन्होंने कहा, विकेट थोड़ा हरा है और ऐसा हमने पिछले दो टेस्ट में देखा था. यहां उससे ज्यादा है. लेकिन कल मैच से पहले पिच पर मौजूद घास की कटाई के बाद देखेंगे और बात करेंगे. और आमतौर पर लॉर्ड्स में पहली पार दूसरी पारी में स्कोर तुलनात्मक रूप से कम रहता है. इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी. बल्लेबाजों के लिए मुझे लगता है कि माइंडसेट की बात है. जितना ज्यादा समय विकेट पर गुजारेंगे उतना बेहतर होगा. जितनी ज्यादा देर तक वहां रहेंगे उतना ही अच्छे से ढल पाएंगे.
कोटक बोले- आर्चर को खेलना चुनौती होगी
इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. इसके तहत जोफ्रा आर्चर को लाया जा सकता है. वे चार साल से टेस्ट नहीं खेले हैं. कोटक ने कहा, जोफ्रा का आना एक चुनौती होगी. इंग्लैंड टीम की बॉलिंग में दो के करीब बदलाव हो सकते हैं. ऐसा लगता है कि विकेट भी थोड़ा ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा. और पिछले दो मैच के बाद अगर एक मेजबान के रूप में इंग्लैंड को लगता है कि उन्हें थोड़ा चुनौतीभरा विकेट देना चाहिए तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. अच्छी बैटिंग करते हैं तो यह ठीक है. अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तब किसी भी विकेट पर समस्या हो जाएगी.
ADVERTISEMENT