Jasprit Bumrah : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह को अंतिम ओवल टेस्ट से बाहर रखा गया. इसके पीछे का कारण बुमराह का वर्कलोड माना गया क्योंकि इंग्लैंड दौरे से पहले ही शायद ये तय हो चुका था कि वो सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलंगे. इतना ही नहीं बुमराह फिर टीम के साथ भी नहीं रहे और बीसीसीआई ने उनको 31 जुलाई को टीम से रिलीज कर दिया था. जिससे वो स्क्वॉड से बाहर हो गए थे. अब बुमराह को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई कि क्यों वो पांचवां और अंतिम टेस्ट इंग्लैंड दौरे पर नहीं खेल सके.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ ?
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट मैच लीड्स के मैदान में खेला और उसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए उनको रेस्ट दिया गया. टीम इंडिया ने ये मच जीता और तीसरे व चौथे टेस्ट मैच में लगातार बुमराह खेले. इसके बाद अंतिम टेस्ट मैच में उनके बाहर होने की वजह बताते हुए टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,
दुर्भाग्य की बात है कि बुमराह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि उनकी इंजरी इतनी बड़ी नहीं है और इसके लिए सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्कैन रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है.
बुमराह ने इंग्लैंड में फेंके 119.4 ओवर
जसप्रीत बुमराह अब अपनी इंजरी को सही करने के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में नजर आ सकते हैं. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैच मिलाकर कुल 119.4 ओवर फेंके और इसमें उनेक हाथ सिर्फ 14 विकेट ही आए. टीम इंडिया अब सितंबर माह में सीधे एशिया कप खेलती नजर आएगी, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से 14 सितंबर को होना है. अब देखना होगा कि बुमराह एशिया कप के लिए फिट होते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें :-
'डाल ना जैसे डालता है', हैरी ब्रूक के अटैक से परेशान हुए आकाश दीप तो शुभमन गिल ने खोया आपा, बीच मैच लगाई डांट
ADVERTISEMENT