जसप्रीत बुमराह की एजबेस्टन जीतने वाली टीम इंडिया में एंट्री होगी या नहीं? लॉर्ड्स टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने दिया क्लीयर मैसेज

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान में होने वाले टेस्ट मैच में जीत के बाद ही शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बड़ी अपडेट दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill and Jasprit Bumrah

शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह.

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर अपडेट

लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर शुभमन गिल ने दिया जवाब

IND vs ENG : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों के बिना शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने इंग्लैंड के एजबेस्टन में तिरंगा लहरा दिया. भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एजबेस्टन में टेस्ट जीत दर्ज की. इस जीत के बाद ही टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी या नहीं, इसको लेकर बड़ी अपडेट दी. 

जसप्रीत बुमराह पर क्या बोले शुभमन गिल ?

एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस मैच में बल्ले से 269 और 161 रन की पारी खेली. जिसके चलते टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो किसी एक टेस्ट मैच में 200 से अधिक और दूसरी पारी में 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. गिल ने बाद में फिर लॉर्ड्स के मैदान में जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि निश्चित रूप से उनकी वापसी होगी. 

जसप्रीत बुमराह के आने से कौन होगा बाहर ?


अब गिल ने साफ़ कर दिया कि लीड्स टेस्ट मैच में करीब 44 ओवर फेंकने वाले जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट मैच में वापसी करने को तैयार हैं. बुमराह वापसी करते हैं तो फिर किसी एक तेज गेंदबाज का पत्ता कतना तय है. इसमें सिराज और आकाश दीप ने तो बेहतरीन गेंदबाजी से एजबेस्ट में सबका दिल जीत लिया है. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा कुछ ख़ास नहीं कर सके और वह एजबेस्टन में सिर्फ एक विकेट ही ले सक. इससे पहले लीड्स टेस्ट मैच में भी वो कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. जिसके चलते बुमराह के वापस आने से अब कृष्णा को बाहर बैठना होगा. टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है और लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड के सामने लीड हासिल करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share