IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जडेजा ने फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया. लेकिन वह दूसरी पारी में नाबाद रहे और सिराज के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया के जीत की उम्मीदें धरी रह गईं. अब भारत की हार के बाद जडेजा को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
जडेजा पर गंभीर ने क्या कहा ?
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जडेजा ने अकेले मोर्चा संभाला औरवह 181 गेंदों में चार चौके व एक छक्के से 61 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके तो गंभीर ने उनके अद्भुत साहस को लेकर बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए वीडियो में कहा,
ये अविश्वसनीय जुझारूपन था. जड्डू की जुझारू पारी वास्तव में शानदार थी.
वहीं वीडियो में आगे असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा,
जडेजा की बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर जा चुकी है. पीछे दो टेस्ट मैचों में उन्होंने जिस तरह का संयम दिखाया. वो वास्तव में काबिले तारीफ है. मैं उनको सालों से खेलता हुआ देख रहा हूं और मैंने देखा है कि उन्होंने अपने खेल को कैसे निखारा है. उनका डिफेंस काफी शानदार है और वो वक बेहतरीन बल्लेबाज लगते हैं.
जबकि जडेजा को लेकर वीडियो के अंत में सितांशु कोटक ने कहा,
मेरे हिसाब से उनके अंदर दबाव झेलने की क्षमता काफी बेहतरीन है, वो आमतौर पर कुछ ऐसा करते हैं, जिससे टीम को चैलेंजिंग कंडीशन में उनकी जरूरत होती है. वह टीम के लिए वाकई काफी मूल्यवान खिलाड़ी हैं.
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर जडेजा की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में वह गेदबाजी में सिर्फ तीन विकेट ही ले सके. जबकि बल्लेबाजी में जडेजा ने तीन टेस्ट में 327 रन बनाए. अब जडेजा गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन करके भारत को आगामी चौथे और अहम टेस्ट मैच में जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
'वर्कलोड से डरता नहीं वो शेर की तरह है', जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि टीम इंडिया के किस तेज गेंदबाज के कायल हुए असिस्टेंट कोच, कहा - हम उसका इस्तेमाल...
Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, असिस्टेंट कोच ने दी बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT