विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की इंग्लैंड दौरे पर क्यों नहीं आई याद ? संजय बांगर ने कहा - गिल और जायसवाल ने...

IND vs ENG : भारत के इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की क्यों नहीं आई किसी को याद, संजय बांगर ने दिया तगड़ा जवाब.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli of India speaks to Shubman Gill during a India Nets Session at ICC Academy on March 07, 2025 in Dubai, United Arab Emirates.

विराट कोहली और शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड सीरीज हुई बराबर

IND vs ENG : रोहित-कोहली पर संजय बांगर ने दिया बड़ा बयान

IND vs ENG : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. गिल ने टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े नंबर-4 पर खेलते हुए 754 रन बनाए और वह पूरी सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर भी रहे. टीम इंडिया मैदान में पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेलने उतरी तो पूरी सीरीज के दौरान उनकी कमी भी नहीं खली. जिसके पीछे की बड़ी वजह संजय बांगर ने बताई.

संजय बांगर ने रोहित-कोहली पर क्या कहा ?

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के नहीं होने को लेकर कहा,

अगर आप देखें तो वो किसकी जगह ले रहे थे. चौथे नंबर पर शुभमन गिल ने उतना ही अच्छा प्रदर्शन किया, जितना विराट कोहली कर सकते थे. जबकि रोहित शर्मा की जगह किसने ली? यशस्वी जायसवाल ने उतना ही अच्छा प्रदर्शन किया, जितना रोहित कर सकते थे. क्योंकि गिल और जायसवाल ने रन बनाए, इससे भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली के कमी महसूस नहीं हुई.

संजय बांगर ने आगे कहा,

टीम मैनेजमेंट ने पिछले तीन से चार सीजन में इसे प्राथमिक्त दी है. आप एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर चाहते हैं और भारत को अगर वह मिल जाता है तो कॉम्बिनेशन तय हो जाएग. जब तक भारत को अच्छा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं मिलता, तब तक सवालियां निशाना लगे रहेंगे.

गिल बने रन मशीन तो सिराज ने गेंद से किया राज

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से धमाल मचाया. गिल ने बल्ले से पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए. जबकि विकेट भी भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने झटके. मोहम्मद सिराज ने ओवल के मैदान में पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके चलते सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. सिराज ने इंग्लैंड में कुल 185.3 ओवर डाले, जिसके चलते उन्होंने सीरीज में 23 सबसे अधिक विकेट झटके. इतना ही नहीं पांच टेस्ट मैचों की एक सीरीज में 1000 से अधिक गेंद फेंकने का कमाल भी उन्होंने कर दिखाया.

ये भी पढ़ें :- 

नवजोत सिंह सिद्धू ने गौतम गंभीर पर सवाल उठाने वालों पर बोला हमला, पूछा- क्या अब कोई भी हेड कोच...

'2011 वर्ल्ड कप नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से नेट्स में बैटिंग कराना था सबसे बड़ा चैलेंज', गैरी कर्स्टन क्यों हो गए थे परेशान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share