IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को मिली सजा, मैच रेफरी ने काटी फीस, दिया डीमेरिट पॉइंट, जानिए क्यों हुआ ऐसा

Mohammed Siraj Fined: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मेंं खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सजा दी. उन्हें आर्टिकल 2.5 के तहत दोषी पाया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mohammed Siraj

लॉर्ड्स में मोहम्मद सिराज का आक्रामक जश्न. (Getty)

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज को लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन के खेल से ठीक पहले सजा मिली.

मोहम्मद सिराज को सात महीने में दूसरी बार डीमेरिट पॉइंट मिला है.

Mohammed Siraj Fined: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन के खेल से पहले सजा मिली. मैच रेफरी ने उनकी 15 फीसदी फीस काट ली और एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया. मोहम्मद सिराज पर यह कार्रवाई भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान के बर्ताव के चलते हुआ. उन्हें आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 को तोड़ने का दोषी पाया गया. सिराज को पिछले सात महीनों में दूसरी बार डीमेरिट पॉइंट मिला. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए टेस्ट के दौरान भी उन्हें ऐसी सजा मिली.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में क्या है सबसे सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने कितना लक्ष्य किया है हासिल, किस टीम ने बचाया सबसे छोटा टारगेट

सिराज को इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को आउट करने के बाद आक्रामक बर्ताव के चलते सजा दी गई है. उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर आउट किया था. इसके बाद जोरदार जश्न मनाया. उन्होंने डकेट की तरफ देखते हुए विकेट की खुशी मनाई. इस बीच दोनों खिलाड़ी काफी करीब आ गए थे और दोनों के कंधे टकराए थे. मैदानी अंपायर पॉल रैफल और शरफुद्दौला, थर्ड अंपायर एहसान रज़ा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने इसकी रिपोर्ट मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को दी. उन्होंने सिराज को बुलाया और सजा सुनाई. भारतीय स्टार ने गलती मान ली. इसके चलते आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

आईसीसी ने बताया कि सिराज ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को लेकर बने आर्टिकल 2.5 के लेवल एक का उल्लंघन किया. इसकी सजा में आधिकारिक फटकार, अधिकतम 50 फीसदी मैच फीस कटौती और एक या दो डीमेरिट पॉइंट होते हैं.

सिराज को एडिलेड टेस्ट में क्यों मिली थी सजा

 

सिराज को एडिलेड टेस्ट में ट्रेविस हेड को आक्रामक तरीके से पवैलियन की तरफ जाने के लिए सजा दी गई थी. तब हेड पर भी पेनल्टी लगी थी और उन्हें भी एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया था. सिराज ने हेड को बोल्ड किया था. इस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कुछ कहा तो भारतीय बॉलर ने भी जवाब दिया. फिर दोनों में जुबानी जंग हुई थी.

सायना नेहवाल पति पारुपल्ली कश्यप से हुईं अलग, सात साल की शादी की खत्‍म, इमोशनल पोस्‍ट शेयर कर बोलीं- हम शांति को चुन रहे हैं, जिंदगी हमें...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share