टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका को डेढ़ दिन में हराने पर भी हो गया नुकसान, छिन गई बादशाहत, जानिए कैसे

आईसीसी रैंकिंग में पिछली अपडेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 118 रेटिंग पॉइंट थे. लेकिन साउथ अफ्रीका से सीरीज ड्रॉ होने से भारत पीछे रह गया.

Profile

Shakti Shekhawat

भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पॉजीशन से फिसल गया.

भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पॉजीशन से फिसल गया.

Highlights:

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 118 रेटिंग पॉइंट है तो भारत के 117 है.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से अपने दोनों टेस्ट मैच जीते हैं.

साउथ अफ्रीका को डेढ़ दिन के अंदर केप टाउन टेस्ट में हराने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग नें नंबर वन का दर्जा छिन गया. ऑस्ट्रेलिया अब इस पॉजीशन पर काबिज हो गया. भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों सेंचुरियन टेस्ट में हार का नुकसान हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों टेस्ट जीते और तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है. लगातार दो जीत का उसे फायदा हुआ. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ऑस्ट्रेलिया को घर में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल से फिर से नंबर एक टेस्ट टीम का ताज हासिल करने में मदद मिली. आखिरी बार वह इस पॉजीशन पर डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने के बाद पहुंचा था.

 

आईसीसी रैंकिंग में पिछले सप्ताह की अपडेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 118 रेटिंग पॉइंट थे. लेकिन टीम इ़ंडिया के कुल पॉइंट ज्यादा थे इससे वह ऊपर थी. लेकिन साउथ अफ्रीका से सीरीज ड्रॉ होने का मतलब यह रहा कि भारत पीछे रह गया और ऑस्ट्रेलिया आगे निकल गया. अब ऑस्ट्रेलिया के 118 रेटिंग पॉइंट है तो भारत के 117 है. आईसीसी ने कहा, भारत ने दो टेस्ट की अपनी सीरीज को साउथ अफ्रीका से 1-1 से ड्रॉ कराया है और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से दोनों टेस्ट जीते हैं. इससे पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम अब टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर है.

 

 

ऑस्ट्रेलिया का सुनहरा सफर जारी

 

ऑस्ट्रेलिया ने इसके जरिए पिछले कुछ समय में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. उसने साल 2023 में पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता था. यहां उसने भारत को हराया था. फिर नवंबर 2023 में छठी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप विजेता बनी. यहां भी खिताबी मुकाबले में उसने भारत को ही पीटा. 

 

भारत WTC पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर

 

भारत हालांकि न्यूलैंड्स में जीत के बाद चार टेस्ट में 54.16 प्रतिशत अंक के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में टॉप पर है. इन चार टेस्ट में दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ शामिल है. डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है. प्रत्येक टीम के 50 प्रतिशत अंक हैं. आईसीसी ने साथ ही कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट और भारत वइंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज से टेस्ट टीम रैंकिंग में और बदलाव होगा इसमें महत्वपूर्ण आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक और शीर्ष स्थान भी शामिल हैं.’

 

ये भी पढ़ें

Ranji Trophy: 23 चौके, 9 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने 143 गेंद में ठोकी डबल सेंचुरी, बाल-बाल बचा रवि शास्त्री का 38 साल पुराना रिकॉर्ड
उबर ड्राइवर बना ऑस्ट्रेलिया की तबाही, जहां चलाता था टैक्सी अब वहीं बना हीरो, जोरदार है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की कहानी
क्रिकेट में खतरनाक हादसा! ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिर पर गेंद लगने के बाद घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share