IND vs SA: केएल राहुल की सेंचुरियन में कमाल की सेंचुरी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने

केएल राहुल ने सेंचुरियन में इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उनके शतक के दम पर भारत ने पहले टेस्‍ट की पहली पारी में 245 रन बनाए.

Profile

किरण सिंह

केएल राहुल ने ठोका शतक

केएल राहुल ने ठोका शतक

Highlights:

केएल राहुल ने सेंचुरियन में लगाई सेंचुरी

राहुल ने खेली 101 रन की शानदार पारी

सेंचुरियन में राहुल ने नाम इतिहास दर्ज

केएल राहुल (KL Rahul) ने सेंचुरियन में इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उनके शतक के दम पर भारत ने पहले टेस्‍ट की पहली पारी में 245 रन बनाए. सेंचुरियन टेस्‍ट के दूसरे दिन पहले सेशन में भारतीय टीम 245 रन पर ऑलआउट हुई. केएल राहुल के रूप में भारत को आखिरी झटका लगा. 101 रन बनाकर राहुल बर्गर की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. 

 

24 रन पर 3 विकेट गंवाने की वाली भारतीय टीम केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर ही मुकाबले में वापसी कर पाई. जिस मैदान पर कप्‍तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला, वहां केएल राहुल डटे रहे और भारतीय पारी को संभाला. उन्‍होंने 66वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्‍होंने इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका में केएल राहुल की ये दूसरी सेंचुरी है. राहुल सेंचुरियन में एक से ज्‍यादा बार शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उन्‍होंने इससे पहले 2021-2022 में इसी मैदान पर 123 रन की पारी खेली थी. 

 

सचिन तेंदुलकर वाला कमाल

टॉस हारने के बाद पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से केएल राहुल ने एशिया के बाहर दूसरी बार शतक लगाया. इससे पहले वो 2021 में लॉर्ड्स में भी टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शतक जड़ चुके हैं. वो सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय हैं. सचिन ने 2001 में ब्लोमफोंटेन और 2002 में पोर्ट ऑफ स्‍पेन में ऐसा ही कमाल किया था. 

 

बतौर विकेटकीपर पहले मैच में कमाल

केएल राहुल बतौर विकेटकीपर तीनों फॉर्मेट में अपने पहले मैच में 50 या उससे ज्‍यादा का स्‍कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वनडे में जनवरी 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन की पारी खेली थी. टी20 में जनवरी 2020 में न्‍यूजीलैंड  के खिलाफ 56 रन बनाए और अब टेस्‍ट में उन्‍होंने सेंचुरियन में शतक ठोक‍ दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : राहुल ने साउथ अफ्रीका में शतक जड़ किया करिश्मा तो कोहली के दीवाने क्यों हुए फैंस? सोशल मीडिया में लगी आग

IND vs SA: रबाडा-बर्गर के तूफान और मुश्किल हालात से खूब लड़े केएल राहुल, टीम इंडिया को पहली पारी में 245 रन तक पहुंचाया

गजब : 35 वर्षीय गेंदबाज ने सिर्फ 1 रन देकर ले डाले चार विकेट, टी-20 मैचों में रनों का अकाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share