टी20 सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट में भी विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस पर मुहर लगा दी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को कप्तान राहुल ने रिंकू की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें आईपीएल में देखा. वो जितना शांत होकर खेले, वो काफी रिफ्रेशिंग हैं. टी20 फॉर्मेट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें वनडे सीरीज में भी मौका मिलेगा.
टेस्ट में भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी
राहुल ने आगे कहा कि उनका फोकस सीरीज पर है. वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. वो टेस्ट में भी ये भूमिका निभाना पसंद करेंगे. वो नए रोल को लेकर भी खुश हैं. राहुल ने कहा कि वो जितना हो सके, उतना खेलना चाहते हैं. चोट के कारण वो काफी क्रिकेट मैच खेलने से चूक गए.
टी20 में रिंकू का प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में अपने करियर की पहली फिफ्टी लगाई थी. उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में नॉटआउट 68 रन ठोके थे. जबकि आखिरी मैच में 14 रन बनाए थे. रिंकू ने दूसरे टी20 में 69 रन पारी महज 39 गेंदों में खेली थी. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें-
बड़ा खुलासा: हार्दिक पंड्या कप्तानी की शर्त पर ही गुजरात से मुंबई इंडियंस जाने के लिए हुए थे राजी!
बड़ी खबर: बीसीसीआई ने साल में दो बार आईपीएल कराने की बनाई योजना, T20 नहीं इस फॉर्मेट में मैच कराने की है तैयारी
केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...