भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. जिसमें टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 15 रन देकर 6 विकेट चटकाने के साथ टेस्ट करियर में अभी तक का बेस्ट स्पेल फेंका. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 55 रनों पर सिमट गई और भारत ने मैच में पकड़ बना रखी है. इस तरह अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी का सिराज ने अब राज भी खोल दिया है.
ADVERTISEMENT
सिराज ने बताया राज
केपटाउन टेस्ट मैच में पहले दिन के अंत के बाद सिराज ने प्रेस कांफ्रेंस में आकर कहा कि पिछले टेस्ट मैच में जो गलती या कसर रह गई थी. उस पर मैंने ध्यान दिया और उसे अप्लाई किया. जिससे मुझे सफलता मिली. विकेट कैसा भी हो मेरा प्लान बस यही था कि अगर मैं सही एरिया में गेंदबाजी करूंगा तो विकेट अपने आप मिलते चले जाएंगे. जसप्रीत बुमराह भाई के साथ भी जोड़ी बनाकर गेंदबाजी करने में मजा आता है. उन्होंने लगातार दूसरे छोर से दबाव बनाए रखा, जिससे मुझे विकेट मिलते चले गए. बाकी पिच पूरी तरह से सेंचुरियन वाली ही नजर आई.
सिराज ने आगे कहा कि जिस पिच पर काफी गेंद मूव कर रहा होता है. उसमें बतौर तेज गेंदबाज आप काफी एक्सपेरिमेंट करना चाहते हो. लेकिन मैने ऐसा करने के बारे में नहीं सोचा और सिर्फ अपनी लाइन पर ही बना रहा. जब एक सीनियर तेज गेंदबाज (बुमराह) आपके साथ दबाव बनाकर रखता है और एक विकेटकीपर (केएल राहुल) आपको पीछे से बताता है कि सही लेंथ कहां पर मिलेगी. तब काम और आसान हो जाता है.
36 रन पीछे साउथ अफ्रीका
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर समेट दिया. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया भी काफी देर नहीं टिक सकी और उसकी पहली पारी 153 रनों पर समाप्त हो गई. जबकि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के अंत तक तीन विकेट पर 62 रन बना डाले थे. जिससे साउथ अफ्रीका अभी भी भारत से 36 रन पीछे है. अब टीम इंडिया जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को समेट केपटाउन टेस्ट मैच अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-