IND vs SA : 55 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका, भारत के सामने पहली बार हुआ ऐसा, सिराज ने 6 विकेट लेकर मचाया कोहराम

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने केपटाउन टेस्ट मैच में 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया.

Profile

SportsTak

सिराज

सिराज

Highlights:

55 रन पर भारत के सामने सिमटी साउथ अफ्रीका

मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर चटकाए 6 विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐसा कोहराम मचाया कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पिच पर कुछ मिनट भी नहीं टिक सके. सिराज (6 विकेट) का साथ जसप्रीत बुमराह ने भी निभाया और दोनों ने मिलकर 8 विकेट झटके, जबकि दो विकेट मुकेश कुमार के नाम रहे. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के सामने सबसे कम 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम बन गई.

 

सिराज ने फेंका करियर का बेस्ट स्पेल 


दरअसल, केपटाउन के मैदान में साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उठाया और मोहम्मद सिराज ने अपने आगे किसी को भी टिकने नहीं दिया. सिराज ने 9 ओवर के स्पेल में तीन ओवर मेडन फेंकने के साथ 15 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट और अंत में दो विकेट मुकेश कुमार ने भी चटका डाले. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 15 रन काइल वीरेन ही बना सके. जबकि सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट के रूप में अपने करियर का बेस्ट स्पेल फेंका.

 

 

वहीं 23.2 ओवर में महज 55 रन पर ऑलआउट होने के साथ साउथ अफ्रीका अब भारत के सामने सबसे कम स्कोर पर टेस्ट क्रिकेट में सिमटने वाली पहली टीम बन गई.

 

टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीमें :- 


55 रन: दक्षिण अफ्रीका (केप टाउन, 2023)
62 रन: न्यूजीलैंड (वानखेड़े, 2021)
79 रन: दक्षिण अफ्रीका (नागपुर, 2015)
81 रन: इंग्लैंड (अहमदाबाद, 2021)
82 रन: श्रीलंका (चंडीगढ़, 1990)  

 

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs PAK : पाकिस्तान को धूल चटाने 14 महीने बाद मैदान में उतरेंगे केन विलियमसन, न्यूजींलैंड ने किया T20I टीम का ऐलान, जानें कब होगी सीरीज

IND vs SA: केपटाउन का मैदान टीम इंडिया की कब्रगाह, 6 मैचों में साउथ अफ्रीका ने किया है ऐसा हाल

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share