विराट कोहली को साउथ अफ्रीका में लड़ाई का मिला इनाम, डेढ़ साल बाद हासिल हुई यह खास उपलब्धि

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाजों में इकलौते भारतीय हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में 38 और 76 रन की जबरदस्त पारियां खेली थीं.

Profile

Shakti Shekhawat

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रह चुके हैं.

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रह चुके हैं.

Highlights:

विराट कोहली साल 2022 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हुए थे.

विराट कोहली के बाद भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत का नाम टेस्ट रैंकिंग में है.

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में शानदार खेल का पुरस्कार मिला है. विराट कोहली ने पहले टेस्ट में 38 और 76 रन की जबरदस्त पारियां खेली थीं. इसके बाद उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई. अब वे 13वें से नौवें नंबर पर आ गए. अभी बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में इकलौते भारतीय हैं. कोहली साल 2022 के टॉप-10 से बाहर हुए थे और तब से वापस नहीं आ सके थे.

 

टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन सबसे ऊपर हैं. उनके नाम 864 रेटिंग पॉइंट हैं. इंग्लैंड के जो रूट (859), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (820), न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (786), ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (785) टॉप-5 को पूरा करते हैं. 

कोहली के अभी 761 रेटिंग पॉइंट हैं. भारतीयों में उनके बाद ऋषभ पंत का नाम आता है जो 735 रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चार स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब 14वें पायदान पर आ गए. वे सेंचुरियन टेस्ट में पांच और शून्य के स्कोर बना सके थे.

 

केएल राहुल ने लगाई 11 पायदान की छलांग

 

केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक उड़ाने का फायदा मिला है. वे 101 रन की पारी की बदौलत अब 11 स्थान ऊपर आकर 51वें नंबर पर आ गए. रवींद्र जडेजा पहले की तरह 38वें नंबर पर हैं तो श्रेयस अय्यर तीन पायदान फिसल गए. वे 39वें से 42वें नंबर पर आ गए. शुभमन गिल 53वें से 55वें पायदान पर गिर गए. उनका प्रदर्शन भी पहले टेस्ट में बहुत खराब रहा था.

 

बॉलर्स में अश्विन सबसे ऊपर

 

गेंदबाजों में भारत के आर अश्विन टॉप पर बने हुए हैं. वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक विकेट ले सके थे. जडेजा तीसरे और जसप्रीत बुमराह पहले की तरह की चौथे व पांचवें नंबर पर डटे हुए हैं. मोहम्मद शमी (20) को दो और मोहम्मद सिराज (30) को एक स्थान का नुकसान हुआ. 

 

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK: सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 147 साल के इतिहास में पहली बार किसी टीम का ऐसा हाल
IND vs SA : 55 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका, भारत के सामने पहली बार हुआ ऐसा, सिराज ने 6 विकेट लेकर मचाया कोहराम
युवराज से सीखा, ब्रेट ली का एक्शन अपनाया, मुंबई इंडियंस को ट्रायल दिया, यह भारतीय क्रिकेटर अब ऑस्ट्रेलिया में बना हीरो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share