नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. जिसके पहले मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसका फायदा उठाते हुए जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटका दिया और अपने नाम से एक बड़ा कलंक हटा लिया. जो पिछले दो साल से अधिक समय से उनका पीछा कर रहा था.
ADVERTISEMENT
मलान को बनाया शिकार
दरअसल, पार्ल के मैदान में टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज यानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक मैदान में आए. जबकि भारत की तरफ गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने शुरू से ही कसी हुई गेंदबाजी का नजारा पेशा किया. इसका आलम यह रहा कि पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद में बुमराह ने मलान को चलता कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक ख़ास कलंक को भी मिटा लिया. मलान 10 गेंदों में 6 रन बनाकर चलते बने.
पॉवरप्ले में हासिल किया विकेट
इस तरह मलान का विकेट पॉवरप्ले में हासिल करने के साथ ही बुमराह करीब दो साल से अधिक समय बाद यह कारनामा कर सके हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में पहले पॉवरप्ले के अंदर मार्टिन गुप्टिल का विकेट हासिल किया था. जिसके बाद बुमराह ने जब तक मलान का विकेट हासिल किया तब तक वह सीमित ओवर के वनडे क्रिकेट में 233 गेंदों में 170 रन दे चुके थे और उसके बाद अपने उपर दो साल से चले आ रहे पॉवरप्ले में विकेट न चटका पाने के कलंक को मिटा लिया है. इस तरह मलान का विकेट बुमराह के वनडे करियर का 109 वां विकेट भी बना.
मैच में हावी गेंदबाज
वहीं बुमराह के द्वारा पहला विकेट लेने के बाद मैच में भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और उसके बाद अश्विन ने चार साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए क्विंटन डी कॉक (27 रन) को बोल्ड करके शानदार आगाज किया. इस तरह खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका बैकफुट पर नजर आ रही थी और उसके 24 ओवर में 109 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. ऐसे में टेस्ट सीरीज हारने के बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी.
ADVERTISEMENT