टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल के धांसू प्रदर्शन के पीछे पत्नी का है हाथ, क्रिकेटर ने कहा- उनके कहने पर मैंने ये चीज बिल्कुल बंद कर दी

अक्षर पटेल ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें फोन इस्तेमाल करने से रोक दिया था और इसके चलते वो क्रिकेट पर और ज्यादा फोकस कर पाए और बेहतर क्रिकेटर बन गए. 

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच में एक्शन में अक्षर पटेल, पत्नी के साथ घर पर समय बिताते अक्षर

मैच में एक्शन में अक्षर पटेल, पत्नी के साथ घर पर समय बिताते अक्षर

Highlights:

अक्षर पटेल ने अपनी सफलता के लिए अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा किया हैअक्षर ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें फोन इस्तेमाल करने से मना कर दिया था

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया था. अक्षर ने बैटिंग में मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए शानदार बैटिंग की थी. वहीं गेंद और फील्डिंग में भी उनका जवाब नहीं था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब अक्षर ने बेहद अहम पारी खेली थी. अक्षर उस वक्त क्रीज पर गए थे जब भारत ने शुरुआत में ही 3 अहम विकेट गंवा दिए थे.

 

भारतीय टीम जब चैंपियन बनी तो मुंबई में ओपन बस परेड में हर खिलाड़ी ने फैंस का धन्यवाद किया. वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी बोर्ड की तरफ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. ऐसे में अक्षर पटेल को कहीं न कहीं ये मलाल है कि चोट के चलते वो पिछले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

 

मेरी पत्नी का सबसे बड़ा योगदान: अक्षर


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अक्षर ने कहा कि साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले जब मैं चोटिल हो गया था तब मेरा दिल बुरी तरह टूट गया था. मैं उस दौरान चोट को झेल रहा था. मेरे लिए वो काफी मुश्किल वक्त था. लेकिन मैंने ट्रेनिंग और रिकवरी पर पूरा फोकस किया. मैं 100 प्रतिशत तैयार होना चाहता था. ऐसे में जब मुझे मौका मिला जब मैं चाहता था कि कैसे भी मेरी टीम आईसीसी ट्रॉफी जीत जाए.

 

बता दें कि अक्षर जैसे ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर घर आए. उनकी पत्नी ने उन्हें खास सरप्राइज दिया. उनकी पत्नी ने रंगोली बनाई थी जिसमें अक्षर को ट्रॉफी को किस करते हुए दिखाया गया था. ऐसे में अक्षर ने अपनी पत्नी को लेकर कहा कि मेरे लिए ये सरप्राइज था. उसे ये रंगोली बनाने में दो दिन लगे थे. अक्षर ने ये भी कहा कि मेरे क्रिकेट सफर में भी मेरी पत्नी का बेहद बड़ा हाथ है.

 

अक्षर ने बताया कि रिलेशनशिप में यही छोटी चीजें काफी ज्यादा मायने रखती हैं. आपके माता -पिता के बाद आपकी पत्नी ही आपका सपोर्ट होती है. ऐसे में मेरी सफलता में मेरी पत्नी का बड़ा हाथ है. कई बार ऐसा होता था जब वो मुझे फोन का इस्तेमाल करने से मना करती थी. वो चाहती थी कि मैं क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करूं और वो इस बात को समझती थी. इससे मुझे काफी फायदा हुआ और मैं बेहतर क्रिकेटर बनने में कामयाब रहा. मैं अपनी पत्नी का इस चीज के लिए शुक्रगुजार हूं.

 

बता दें कि अक्षर पटेल अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में एक्शन में दिखेंगे. इस खिलाड़ी का चयन दोनों फॉर्मेट में हुआ है.
 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बड़ा खुलासा, हमारी टीम को दूसरे आइलैंड पर भेज दिया गया, सभी खिलाड़ियों को टॉर्चर...

Champions Trophy 2025 से पहले ICC का पाकिस्तान को तोहफा, पास किया इतने हजार करोड़ का बजट

यूनुस खान का दावा अगर यह दिग्गज जिंदा होता तो पाकिस्तान क्रिकेट की ऊंचाइयों पर होता, जानिए किसके लिए कहा ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share