ICC T20 Rankings: रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह ने किया कमाल, बैटिंग में शुभमन गिल के जिगरी का जादू बरकरार

अफगानिस्तान, यूएई और पाकिस्तान के बीच खेले गए ट्राई सीरीज के बाद टी20 रैंकिंग्स अपडेट हुई है. इस रैंकिंग्स में रवि बिश्नोई छठे पायदान और अर्शदीप 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में अभिषेक अभी भी नंबर 1 हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

टी20 रैंकिंग्स की लिस्ट अपडेट हुई है

इसमें बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को फायदा हुआ है

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई और लेफ्ट आर्म सीमर अर्शदीप सिंह ने आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में बड़ी छलांग लगाई है. रवि बिश्नोई छठे पायदान और अर्शदीप 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वरुण चक्रवर्ती अभी भी नंबर 4 हैं. बैटर्स की रैंकिंग्स की अगर बात करें तो अभिषेक शर्मा अभी भी लीड कर रहे हैं.

साउथ अफ्रीका के हाथों इंग्‍लैंड के वनडे सीरीज हारने के बावजूद जोफ्रा आर्चर की लंबी छलांग, करियर की सबसे बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे

अभिषेक शर्मा का जवाब नहीं

बल्लेबाजों की रैंकिंग्स की अगर बात करें तो अभिषेक शर्मा फिलहाल लीड कर रहे हैं. उनके 829 पाइंट्स हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा हैं और फिर छठे पायदान पर सूर्यकुमार यादव हैं. यशस्वी जायसवाल जिन्हें एशिया कप की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है उन्हें 1 पायदान का झटका लगा है और वो अब 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं. रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को एक- एक पायदान का फायदा हुआ है और दोनों 26वें और 34वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या अभी भी 252 रेटिंग पाइंट्स के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं.

टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज के बाद अपडेट हुई है. इस सीरीज में यूएई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमों ने हिस्सा लिया था. पाकिस्तान की टीम ने अंत में अफगानिस्तान को फाइनल में 75 रन से हराकर जीत हासिल की थी.

वनडे रैंकिंग्स

वनडे रैंकिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. शुभमन गिल अभी भी नंबर 1 पायदान पर हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा नंबर 2 पायदान पर. विराट कोहली नंबर 4 और श्रेयस अय्यर नंबर 8 पायदान पर हैं. गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग्स में भारत के कुलदीप यादव को एक पायदान का झटका लगा है और वो चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वो 10वें पायदान पर आ गए हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी दो पायदान का नुकसान हुआ है. दोनों 14वें और 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

IPL के बाद क्या अब SA20 में भी होगी RCB की एंट्री, लीग के कमिश्नर का बड़ा बयान, बोले- टूर्नामेंट के...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share