IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाले वनडे टीम इंडिया जहां अगले माह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. वहीं महिला टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया में वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. लेकिन ये टूर इस साल नहीं बल्कि अगले साल होगा और इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी से एक बड़ा कदम उठाया. जिसके चलते अगले साल तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाना था, उसे अब होबार्ट शिफ्ट कर दिया गया. इसके पीछे का कारण भी सामने आया.
ADVERTISEMENT
मैदान में नहीं लग सकेंगी लाइट्स
दरअसल, मेलबर्न स्थित जंक्शन ओवल के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना था. लेकिन तब तक इस मैदान में नई फ्लड लाइट्स नहीं लग सकेंगी. जिसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को होबार्ट शिफ्ट कर दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हेड ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन पीटर रोच ने कहा,
हम इस बात से निराश हैं कि हमें ये मैच जंक्शन ओवल से स्थानांतरित करना पड़ा और इस सीजन में मेलबर्न में कोई महिला अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं होगा. हम सभी ने अनुमान लगाया था कि जंक्शन ओवल की लाइटें इस मैच से कई सप्ताह पहले लगा दी जाएंगी और हम मैदान पर लाइटों के नीचे पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच मनाने के लिए उत्सुक थे. लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा.
वर्ल्ड कप पर निगाहें
वहीं महिला टीम इंडिया के साल 2026 में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करें तो वह तीन मैचों की टी20 सीरीज, उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर बाद में एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगी. इस दौरे का पहला टी 20 मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा जबकि उसके बाद अंतिम टेस्ट मैच छह मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले लेकिन महिला टीम इंडिया अपने घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें :-
अजमतुल्लाह ओमरजई ने पहले मैच में ही सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, सिर्फ 20 गेंद में किया ये बड़ा करिश्मा
जसप्रीत बुमराह नहीं एशिया कप 2025 में कौन सा गेंदबाज होगा एक्स फैक्टर? पूर्व स्पिनर ने बताया नाम और कारण
ADVERTISEMENT