जसप्रीत बुमराह नहीं एशिया कप 2025 में कौन सा गेंदबाज होगा एक्स फैक्टर? पूर्व स्पिनर ने बताया नाम और कारण

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि अमित मिश्रा ने एशिया कप के लिए कुलदीप यादव को बताया एक्स फैक्टर गेंदबाज.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बाबर आजम को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन

Story Highlights:

अमित मिश्रा ने हाल ही में लिया संन्यास

अमित मिश्रा ने चुना एक्स फैक्टर गेंदबाज

एशिया कप 2025 के आगाज में अफगानिस्तान ने हांग कांग को पहले मैच में हराकर जीत से आगाज किया. जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब यूएई के सामने पहले मैच में जीत से आगाज करना चाहेगी. भारतीय टीम में शामिल जसप्रीत बुमराह को छोड़कर हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अमित मिश्रा ने कुलदीप यादव को टीम इंडिया का एक्स फैक्टर गेंदबाज चुना और इसके पीछे का कारण भी बताया.

अमित मिश्रा ने क्या कहा ?

अमित मिश्रा ने एएनआई से बातचीत में कुलदीप यादव को लेकर कहा,

मुझे लगता है कि उसे मौका मिलना चाहिए और सबसे जरुरी बात ये है कि उसे अपनी नैचुरल गेंदबाजी पर फोकस करना चाहिए. वो विकेट लेने वाला शानदार गेंदबाज है और उसे दिमाग सही रखना चाहिए. उसे गौतम और कप्तान जैसे लोगों से बात करनी चाहिए कि वह किस तरह की फ़ील्डिंग चाहता है और कैसे गेंदबाज़ी करनी है. मुझे लगता है कि उसे यहान पर भरपूर मौका मिलेगा.

अमित मिश्रा ने आगे कहा,

वो एक बेहतरीन टैलेंट है और उसे याद रखना चाहिए कि वो विकेट लेने वाला गेंदबाज है. उनको विकेट पर ध्यान देना चाहिए ना कि इस बात पर कि वह कितने छक्के या चौके खा रहे हैं. विकेट और कंडीशन के अनुसार गेंदबाजी बदल सकती है और आपको हमेशा विकेट के बारे में सोचना चाहिए. इससे काफी मदद मिलेगी.

भारत और यूएई के बीच मुकाबला

कुलदीप यादव की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे. कुलदीप यादव ने भारत के लिए पिछले साल से कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. जबकि आईपीएल 2025 सीजन में कुलदीप ने 14 मैचों में 7.08 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किये. कुलदीप यादव लेकिन अब यूएई के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे और वह भारत के लिए एशिया कप 2025 में मैच विनर गेंदबाज बनना चाहेंगे. टीम इंडिया अब यूएई के खिलाफ पहला मैच खेलने मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें :- 

SA20 Auction: डेवाल्ड ब्रेविस रिकॉर्डतोड़ बोली के साथ बने सबसे महंगे खिलाड़ी, गांगुली के दांव ने तोड़ा सुपर किंग्स का सपना

बड़ी खबर: 2026 टी20 वर्ल्ड कप का प्लान आया सामने, इस शहर में फाइनल की योजना, जानिए कैसा रहेगा शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share