संजू सैमसन बाहर, IND vs UAE मैच के लिए अश्विन ने चुनी टीम इंडिया की Playing XI, जानिये किन-किन खिलाड़ियों को किया शामिल ?

Sanju Samson : एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सामना यूएई से होना है और इस मैच के लिये अश्विन ने संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन

Story Highlights:

Asia Cup 2025 : एशिया कप में भारत का यूएई से सामना

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया से संजू सैमसन को अश्विन ने रखा बाहर

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और टीम इंडिया का सामना पहले मैच में यूएई से होना है. इसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की और अब टीम इंडिया पहले मैच में आसानी से जीत हासिल करके टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी. लेकिन यूएई के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अश्विन ने हैरानी भरा फैसला किया और संजू सैमसन को अपनी टीम से बाहर रखा है.

अश्विन ने संजू सैमसन को रखा बाहर

अश्विन ने अपनी टीम से संजू सैमसन को बाहर रखते हुए यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्होंने जो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बनाई है. उसमें संजू सैमसन जगह नहीं बना सके हैं क्योंकि वह निचले क्रम में आकर नहीं खेल सकते. उनकी जगह मैंने जितेश शर्मा को नंबर पांच पर रखा है. जबकि अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा टॉप में खेलते नजर आएंगे.

अश्विन ने आगे कहा,

मेरे पास ऐसा कहने के कई कारण हैं और ये भी जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी को लेकर कुछ बातें हुईं हैं. गिल और अभिषेक के कॉम्बिनेशन से बाकी सब डर जाएंगे. शुभमन गिल एक रन मशीन बल्लेबाज हैं और वह कम स्ट्राइक रेट से भी बड़े रन बनाते हैं.

यूएई से 9 साल बाद भारत का मुकाबला

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो वह पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलने उतरेगी. भारत और यूएई के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है. जिसमें यूएई की टीम को साल 2016 में टीम इंडिया के सामने नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद यूएई की टीम दूसरी बार भारत के सामने मैच खेलने उतरेगी. वहीं दुबई की पिच के बारे में बात करें तो यहां पर थोड़ी घास रहने वाली है. जिससे तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है.

यूएई के खिलाफ मैच के लिए अश्विन ने चुनी टीम इंडिया की Playing XI :- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में इस्तीफों की झड़ी, राहुल द्रविड़ के बाद इस अहम सदस्य ने तोड़ा नाता, 2018 से था साथ

SA20 Auction: डेवाल्ड ब्रेविस रिकॉर्डतोड़ बोली के साथ बने सबसे महंगे खिलाड़ी, गांगुली के दांव ने तोड़ा सुपर किंग्स का सपना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share