IND vs SL: भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों की एंट्री, 21 साल के ऑलराउंडर का डेब्यू

IND vs SL: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान चरिथ असलंका के हाथों में हैं.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती श्रीलंकाई टीम

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती श्रीलंकाई टीम

Highlights:

IND vs SL: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया हैIND vs SL: श्रीलंका ने टीम में 16 खिलाड़ियों की एंट्री करवाई है

श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के खिलाफ 27 जुलाई से पल्लेकेले में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. वानिंदु हसरंगा के कप्तान पद से हटने के साथ, चरिथ असलांका को नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया है. बल्लेबाजी ऑलराउंडर चामिंडु विक्रमसिंघे टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

 

बता दें कि पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा अभी भी टीम का हिस्सा हैं. वहीं टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सनथ जयसूर्या के हाथों में हैं. हसरंगा ने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा श्रीलंकाई टीम ने दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज को ड्रॉप कर दिया है. वहीं दासुन शनाका की टीम के भीतर वापसी हुई है. दिनेश चंडीमल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने के बाद वापस टीम में लाया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी मथीशा पथिराना और महीश थीक्षाणा को भी मौका मिला है. दोनों ने लंका प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था. पथिराना ने 9 मैचों में 15 विकेट लिए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर थे. जबकि थीक्षाणा ने कुल 10 विकेट लिए थे.
 

 

 

 

टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.

 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

 

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

 

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज

 

पहला टी20 मैच - 27 जुलाई (पल्लेकेले इंटरनॅशनल क्रिकेट स्टेडियम)
दूसरा टी20 मैच - 28 जुलाई (पल्लेकेले इंटरनॅशनल क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टी20 मैच - 30 जुलाई (पल्लेकेले इंटरनॅशनल क्रिकेट स्टेडियम)

 

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज

 

पहला वनडे मैच - 02 अगस्त (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
दूसरा वनडे मैच - 04 अगस्त (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
तीसरा वनडे मैच - 07 अगस्त (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बड़ा खुलासा, हमारी टीम को दूसरे आइलैंड पर भेज दिया गया, सभी खिलाड़ियों को टॉर्चर...

Champions Trophy 2025 से पहले ICC का पाकिस्तान को तोहफा, पास किया इतने हजार करोड़ का बजट

यूनुस खान का दावा अगर यह दिग्गज जिंदा होता तो पाकिस्तान क्रिकेट की ऊंचाइयों पर होता, जानिए किसके लिए कहा ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share