IND vs WI, Weather Update : क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे ODI मुकाबले में भारत की जीत का रोड़ा बनेगी बारिश, जानें मौसम का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बरबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाना है. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 114 रनों पर समेटकर 5 विकेट से दमदार जीत हासिल की थी. जिसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज करना चाहेगी. लेकिन भारत की सीरीज जीत की राह में मौसम कहीं खेल ना बिगाड़ दे. इसलिए दूसरे वनडे मुकाबले से पहले जानते हैं, मौसम का हाल :-

 

कैसा रहेगा मौसम का हाल ?

 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में ब्रिजटाउन के मैदान में मौसम विभाग के अनुसार काले बादल छाए रहेंगे. जबकि 50 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री रहने तक का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि 80 प्रतिशत तक आद्रता रहेगी.  ब्रिजटाउन में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बारिश होने के आसार हैं. जबकि शाम को चार बजे से लेकर 6 बजे तक भी बारिश होगी. वहीं वेस्टइंडीज में मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट शुरू होगा.

 

कैसी है पिच ?

 

बारबडोस की पिच के बारे में बात करें तो पिछले मैच में कुलदीप यादव और जडेजा ने मिलकर 10 में से 7 विकेट अपने नाम किए थे. यानि देखा जाए तो विकेट पर स्पिन मौजूद हैं. वहीं तेज गेंदबाजों के लिए भी शुरुआत में स्विंग देखने को मिली थी. पहले वनडे मुकाबले में 15 में से 10 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए थे. इस तरह फैंस को एक दूसरा लो स्कोरिंग मुकाबला भी देखने को मिल सकता है.

 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

 

वेस्टइंडीज : शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायेर, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर, ओशाने थॉमस.

 

ये भी पढ़ें :- 

यूसुफ पठान ने 40 साल की उम्र में गेंदबाजों पर ढाया जुल्म, 26 गेंद में 8 छक्के-5 चौके उड़ाकर ठोके 80 रन, Video में देखिए धुआंधार बैटिंग
Ashes 2023 में नया बवाल! स्टीव स्मिथ का बल्ला क्रीज से बाहर, थ्रो स्टंप्स से लगा फिर भी रन आउट नहीं, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share