भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्ति के बाद अब काफिला वनडे क्रिकेट की तैयारी में जुटा है. माना जा रहा है कि अक्टूबर में शुरू होने वाले मिशन वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से करने वाली है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सामने एक समस्या आ गई. जिसके चलते त्रिनिडाड एयरपोर्ट पर उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ा और मामला बीसीसीआई तक पहुंच गया है.
ADVERTISEMENT
4 घंटे एयरपोर्ट पर किया इंतजार
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलने के लिए त्रिनिडाड से बारबाडोस जाना था. जिसके लिए टीम इंडिया की फ्लाइट रात के करीब 11 बजे की थी और तड़के सुबह बारबाडोस पहुंचना था. मगर फ्लाइट में चार घंटे की देरी हुई. जिससे खिलाड़ी एयरपोर्ट पर इंतजार करते-करते थक गए.
रिपोर्ट के मुताबिक़ रात के 11 बजे की फ्लाइट को पकड़ने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रात को 8 बजकर 40 मिनट पर होटल से चेक आउट किया था. जिसके चलते करीब छह से सात घंटे तक सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे. इससे खिलाड़ियों का सारा शेड्यूल बिगड़ गया.
टीम इंडिया ने रखी ये मांग
भारतीय खिलाड़ियों ने त्रिनिडाड एयरपोर्ट पर चार से अधिक घंटे तक किए गए इंतजार को लेकर बीसीसीआई से शिकायत दर्ज की है. टीम इंडिया ने अपने ट्रेवल प्लान में रात की बजाए दिन की फ्लाइट बुक करने की मांग रखी है.
27 जुलाई को होगा मैच
वनडे सीरीज की बात करें तो 27 जुलाई और 29 जुलाई को सीरीज के पहले दो मैच बारबाडोस में खेले जाने हैं. जबकि सीरीज का अंतिम और तीसरा वनडे मुकाबला एक अगस्त को खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया को फिर बारबडोस से त्रिनिडाड आना होगा. जबकि इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें :-
MLC : SRH के बल्लेबाज ने 7 छ्क्के से खेली 110 रनों की शतकीय पारी, मुंबई इंडियंस की टीम को अमेरिका में चटाई धूल
बड़ी खबर : भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में हो सकता है बदलाव, जानें क्या है मामला?
ADVERTISEMENT