IND vs ZIM : टीम इंडिया ने जीता टॉस, 6 महीने बाद वापसी करने वाला खिलाड़ी 'Playing XI' से हुआ बाहर

भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं. इसी बीच भारतीय कप्तान केएल राहुलने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. जिसमें पिछले 6 महीने इंजरी से बाहर होने के बाद पहले वनडे मैच में ही तीन विकेट चक्ताने वाले दीपक चाहर बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है.

 

आकड़ों में भारी भारत का पलड़ा 
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक इन दोनों के बीच कुल 64 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 52 मैच तो 10 मैचों में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की है. जबकि दो मैच टाई रहे हैं. इस लिहाज से देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा काफी भरी नजर आ रहा है. जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान हालांकि पहले वनडे मैच में केएल राहुल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. क्योंकि गिल और शिखर धवन की जोड़ी ने 10 विकेट से मैच जिता डाला था.

 

 

 

 

टीम इंडिया की Playing XI :- शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.


जिम्बाब्वे की Playing XI :-  रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), ताकुदज़्वानाशे कैटानो, रयान बर्ल, इनोसेंट काया, सिकंदर रज़ा, एस विलियम, वेस्ले मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, विक्टर न्याउची, ब्रैड इवांस, तनाका चिवंगा

 


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share