गौतम गंभीर की इस भारतीय खिलाड़ी ने उड़ा दी थी नींदें, कहा- मुझे केवल उसका ही डर लगता, कोई प्लानिंग...

KKR के नए मेंटॉर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को आईपीएल में सबसे ज्यादा डराने वाला बल्लेबाज बताया. जानिए उन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफ में क्या कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

गौतम गंभीर अपने बिंदास बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं.

गौतम गंभीर अपने बिंदास बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं.

Highlights:

गौतम गंभीर मेंटॉर के रूप में आईपीएल 2024 में केकेआर के साथ दिखेंगे.

गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैं.

Gautam Gambhir on Rohit Sharma: गौतम गंभीर आईपीएल 2024 के जरिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फिर से नज़र आएंगे. वे मेंटॉर के रूप में इस फ्रेंचाइज से जुड़ गए. गौतम गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर ने दो बार आईपीएल खिताब जीता था. उन्होंने अब आईपीएल में अपनी कप्तानी के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक बल्लेबाज ऐसा रहा है जिसने उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी. उस खिलाड़ी के लिए उन्हें कई तरह की प्लानिंग करनी पड़ती थी. इसके बाद भी वे संतुष्ट नहीं होते थे. गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा की वजह से वे रातों में सो नहीं पाते थे. रोहित आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की स्क्वॉड का हिस्सा हैं. हालांकि इस बार उनके पास कप्तानी नहीं होगी. मुंबई की कमान अब हार्दिक पंड्या के पास हैं.

 

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'न क्रिस गेल, न एबी डिविलियर्स और न ही कोई और केवल रोहित शर्मा ने ही आईपीएल में उनकी रातों की नींद उड़ाई. क्योंकि मुझे पता था कि मेरे को प्लान ए, प्लान बी और शायद प्लान सी भी बनाना होगा क्योंकि जब रोहित मैदान में उतरता है तो मुझे नहीं लगता कि कोई उस पर काबू कर सकता है. मुझे आईपीएल में केवल रोहित शर्मा का ही डर लगता. मैंने आईपीएल में रोहित शर्मा के अलावा किसी के लिए प्लानिंग नहीं की.'

 

 

गंभीर बोले- रोहित की बैटिंग से डरते थे

 

गौतम ने कहा कि कई बल्लेबाजों के तो वे विजुअल्स देखते और तय कर लेते कि प्लान ए काफी है. लेकिन रोहित के लिए वे ऐसा नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा के लिए मैं एक रात पहले तक सोचता था कि अगर यह काम नहीं करेगा तो मुझे यह करना होगा. अगर वह भी काम नहीं करेगा तो फिर यह करना पड़ सकता है. अगर सुनील (नरीन) के चार ओवर हो जाते हैं तो बाकी के 16 ओवर कौन करेगा. अगर मैंने सुनील के ओवर पहले करा लिए और रोहित रुक गया तब वह ओवर में 30 रन भी ठोक सकता है. वह इकलौता बल्लेबाज था जिससे मैं डरता था.'

 

ये भी पढ़ें

R Ashwin को राजकोट टेस्ट से घर जाना पड़ा तो रोहित शर्मा ने टीम इंडिया से क्या कहा? मोहम्मद सिराज ने खोला राज

वर्ल्ड कप में जिस बल्लेबाज के चयन पर मचा बवाल, उसने शानदार शतक ठोक टीम को संकट से उबारा

    यह न्यूज़ भी देखें