IPL 2024 Auction में भारी गड़बड़, बोली में भूल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हुआ नुकसान, जानिए कैसे

वेस्ट इंडीज से आने वाले अल्जारी जोसफ के नाम आईपीएल में एक मैच में सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड है जो उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए बनाया था.

Profile

Shakti Shekhawat

आईपीएल 2024 ऑक्शन की जिम्मेदारी मल्लिका सागर ने संभाली.

आईपीएल 2024 ऑक्शन की जिम्मेदारी मल्लिका सागर ने संभाली.

Highlights:

अल्जारी जोसफ को 11.50 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लिया.

अल्जारी जोसफ आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं.

आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान एक गड़बड़ देखने को मिली. वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ पर बोली के दौरान ऑक्शनीर मल्लिका सागर से गलती हो गई. उन्होंने इस पेसर को 11.50 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ने का ऐलान किया. लेकिन उन्हें इससे कम रकम मिलती. मल्लिका एक बोली भूल गई और रकम बढ़ा दी जिससे आरसीबी को 20 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने पड़े गए. जोसफ 11.50 करोड़ के साथ आईपीएल में वेस्ट इंडीज के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उनसे आगे केवल निकोलस पूरन हैं जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल 2023 में 16 करोड़ रुपये मिले थे.

 

अल्जारी जोसफ गेंदबाजों के सेट के जरिए आईपीएल 2024 ऑक्शन में शामिल हुए थे. उनके लिए बोली की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने एक करोड़ रुपये के साथ की थी. फिर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली को आगे बढ़ाया. तीन करोड़ रुपये तक चेन्नई और दिल्ली में टक्कर हुई. चेन्नई यहां से हट गई और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हो गई. फिर बैंगलोर मुकाबले में आ गई. उसके और लखनऊ के बीच आखिर तक मुकाबला हुआ जहां आरसीबी ने बाजी मारी. लेकिन इस बीच छह से सात करोड़ रुपये की रकम के दौरान गड़बड़ देखने को मिली.

 

कहां पर हुई बोली में गड़बड़

 

जोसफ के लिए लखनऊ ने 6.40 करोड़ रुपये की बोली लगा दी थी. फिर कुछ समय के लिए कोई बोली किसी और फ्रेंचाइज ने नहीं लगाई. सोचविचार के बाद आरसीबी रेस में आई और जैसे ही उसकी और पैडल उठाया गया वैसे ही ऑक्शनीर ने 6.80 करोड़ रुपये बोल दिए. इसके बाद यहीं से बोली शुरू हुई जो 11.50 करोड़ रुपये पर जाकर थमी. बोली की अंतिम रकम के हिसाब से 20 लाख रुपये का अंतर देखने को नहीं मिला. लेकिन तकनीकी तौर पर यह गड़बड़ हो गई. इस तरह की खामी पिछले ऑक्शन में भी देखने को मिली थी. 

 

जोसफ इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में सात मैच खेले थे और सात विकेट लिए थे. उनके नाम आईपीएल में सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड है जो उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए बनाया था.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: मिचेल स्टार्क ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त, 8 साल बाद वापसी करते हुए कमाए 24.75 करोड़ रुपये
IPL Auction 2024: 20.50 करोड़ रुपए में बिके पैट कमिंस तो लोगों ने बनाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक, कहा- ये तो अकेले खरीद लेगा, मीम्स की आई बाढ़
IPL 2024 Auction : पिता करते हैं मछली पकड़ने का काम, बेटे ने रोहित-कोहली को किया ढेर, अब मुंबई के लिए करोड़ों लेने वाला कौन है ये जांबाज?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share