IPL 2024 Trade Window: ऑक्शन के बाद भी जारी रहेगा हंगामा, ट्रेड विंडो से फ्रेंचाइजी को फिर मिलेगा बड़ा मौका, जानें सभी नियम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के अगले 2024 सीजन का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को होने के बाद फिर से इस लीग की ट्रेड विंडो (IPL 2024 Trade Window) ओपन हो जाएगी.

Profile

SportsTak

आईपीएल (फोटो क्रेडिट - ट्विटर -आईपीएल)

आईपीएल (फोटो क्रेडिट - ट्विटर -आईपीएल)

Highlights:

आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा

आईपीएल 2024 की ट्रेड विंडो कब खुलेगी ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के अगले 2024 सीजन का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. जिसके लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार हैं. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है कि नीलामी के बाद भी फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को बदलने का मौका काफी लंबे समय तक रहने वाला है. क्योंकि 19 दिसंबर के ठीक अगले दिन यानि 20 दिसंबर से आईपीएल 2024 की ट्रेड विंडो खुल जाएगी. 

कितने खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत ?


आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. जिसमें सिर्फ 77 स्लॉट ही टीमों के पास बचे हैं. यानि भारत के और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 77 खिलाड़ी सभी 10 फ्रेंचाइजी को मिलाकर टीम में शामिल हो सकेंगे. हालांकि खिलाड़ियों की किस्मत चमकने का सिलसिला नीलामी के बाद ट्रेड विंडो के जरिए भी बदल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये ट्रेड विंडो 20 दिसंबर से खुलेगी और फरवरी 2024 तक खुली रहेगी.

 

ट्रेड विंडों के क्या है नियम ?


ट्रेड के जरिए एक खिलाड़ी किसी एक फ्रेंचाइजी से दूसरी फ्रेंचाइजी में ट्रेड विंडो ओपन रहने के दौरान ही जा सकता है. ये पूरी तरह से नकद सौदे या फिर खिलाड़ी के बदले खिलाड़ी के रूप में भी हो सकता है. आईपीएल टूर्नामेंट नियमानुसार ट्रेड विंडो समाप्त होने के ठीक एक महीने बाद शुरू होता है.

 

प्रत्येक आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए कितने स्लॉट उपलब्ध :-

 

गुजरात टाइटंस: खाली स्लॉट- 8, विदेशी स्लॉट- 2  
सनराइजर्स हैदराबाद : खाली स्लॉट- 6, विदेशी स्लॉट- 3
कोलकाता नाइट राइडर्स : खाली स्लॉट- 12, विदेशी स्लॉट- 4
चेन्नई सुपर किंग्स :- खाली स्लॉट: 6, विदेशी स्लॉट- 3
पंजाब किंग्स : खाली स्लॉट- 8, विदेशी स्लॉट- 2
दिल्ली कैपिटल्स: खाली स्लॉट- 9, विदेशी स्लॉट: 4
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : खाली स्लॉट- 6, विदेशी स्लॉट- 3
मुंबई इंडियंस : खाली स्लॉट- 8, विदेशी स्लॉट- 4
राजस्थान रॉयल्स : खाली स्लॉट- 8, विदेशी स्लॉट- 3
लखनऊ सुपर जायंट्स : खाली स्लॉट- 6, विदेशी स्लॉट- 2

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : अर्शदीप और आवेश की तूफानी गेंदबाजी से 116 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका, 200 गेंद पहले आठ विकेट से जीती टीम इंडिया

AUS vs PAK: नाथन लायन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share