IPL 2024, Most Wicket Taker : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिया है. वहीं बाकी फ्रेंचाइजी के तमाम बड़े खिलाड़ी इन दिनों मुंबई के डीवाई पाटिल टी20 कप में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें हार्दिक पंड्या से लेकर इशान किशन तक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. जबकि आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट अपने नाम रखने वाले युजवेंद्र चहल भी मुंबई के डीवाई पाटिल टी20 कप में गेंदबाजी से धार लगाते नजर आए. ऐसे में आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें तो चहल नंबर एक पायदान पर है. जबकि भारत के लिए धर्मशाला के मैदान में 100वां टेस्ट खेलने को तैयार अश्विन पांचवें स्थान पर है और उनसे एक विदेशी खिलाड़ी भी आगे हैं. चलिए जानते हैं आईपीएल इतिहास के टॉप-5 सबसे अधिक विकेट लेने वाले जांबाजों के नाम :-
ADVERTISEMENT
युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के चतुर चालाक स्पिनर कहे जाने वाले युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में कीर्तिमान रच डाला. चहल अब आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. चहल ने साल 2013 आईपीएल सीजन में डेब्यू किया और 10 सालों में सभी गेंदबाजों को पछाड़ 145 मैचों में 187 विकेट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं.
ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स से साल 2022 में संन्यास ले चुके कैरिबियाई तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट शामिल हैं और वह दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ब्रावो संन्यास लेने के बाद से सीएसके के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
पीयूष चावला
आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस से खेलने को तैयार पीयूष चावला अभी तक अपने आईपीएल करियर में 181 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 179 विकेट शामिल हैं. अब चावला इस सीजन ब्रावो को पछाड़कर आगे निकलना चाहेंगे. अब ब्रावो को पीछे करने से चावला 5 विकेट दूर हैं.
अमित मिश्रा
आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने भी इस लीग में अपना जलवा दिखाया. अमित मिश्रा के नाम 161 आईपीएल मैचों में 173 विकेट शामिल हैं और वह भी आईपीएल 2024 सीजन में ब्रावो को पछाड़ना चाहेंगे. अमित अभी ब्रावो से 10 विकेट दूर हैं.
अश्विन
भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने की ख़ास उपलब्धि हासिल करने वाले आर. अश्विन ने टी20 क्रिकेट में भी बल्लेबाजों को काफी छकाया. यही कारण है कि उनका नाम आईपीएल के टॉप-5 गेंदबाजों में शुमार है और वह अभी तक 197 मैचों में 171 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में अश्विन अगर आगामी सीजन में 13 विकेट और हासिल करते हैं तो अश्विन भी ब्रावो को पीछे छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: लाल टीशर्ट- लंबे बाल, चेन्नई लैंड हुए एमएस धोनी, जानें टीम के साथ कब शुरू करेंगे ट्रेनिंग