दीपक चाहर ने CSK की कप्तानी पर कह दी ऐसी बात जिसे सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी!, बोले- मैं कंफ्यूज हूं, पता नहीं किधर...

CSK vs GT: दीपक चाहर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा को आउट किया.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

दीपक चाहर 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं.

दीपक चाहर 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं.

Highlights:

दीपक चाहर 2018 से आईपीएल में सीएसके के साथ हैं.

दीपक चाहर को अभी सीएसके से एक सीजन के 14 करोड़ रुपये मिलते हैं.

आईपीएल 2024 के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी में बदलाव हो गया. महेंद्र सिंह धोनी की जगह अब ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान हैं. यह फैसला काफी चौंकाने वाला था क्योंकि धोनी ने टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले तक इसे राज बनाए रखा. आईपीएल 2024 के लिए कप्तानों के फोटोशूट के वक्त यह राज खुला था. अब टीम के मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक मजेदार टिप्पणी कप्तानी में बदलाव को लेकर की है.

 

चाहर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि अब बॉलिंग करने के दौरान फील्डिंग बदलाव करने को लेकर वे कंफ्यूज रहते हैं. उनसे सुनील गावस्कर ने पूछा कि जब वह बॉलिंग करते हैं तो गायकवाड़ और धोनी में से किससे बात करते हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा,

 

अब मैं दोनों की तरफ देखता हूं. मैं कंफ्यूज हो गया हूं कि किधर देखूं. ऋतुराज भी अच्छा कर रहा है.

 

चाहर ने सीएसके में अपनी भूमिका पर क्या कहा

 

चाहर 2018 से आईपीएल में चेन्नई का हिस्सा हैं. धोनी उन पर काफी भरोसा करते हैं. 2022 मेगा ऑक्शन में इस पेसर के लिए सीएसके ने 14 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वे ही चेन्नई की ओर से बॉलिंग की शुरुआत करते हैं. उन्होंने टीम में अपनी भूमिका के बारे में कहा,

 

आमतौर पर जब मैं खेलता हू्ं तो मैं पावरप्ले में तीन ओवर करता हूं. यह मुश्किल काम है लेकिन टीम ने मुझे यही रोल दिया है और मैं यह करने की कोशिश करता हूं.

 

चाहर ने दो बाउंसर के नियम को सराहा

 

चाहर ने कहा कि आईपीएल में एक ओवर में दो बाउंसर फेंक सकने का नियम आने से गेंदबाजों को फायदा हुआ है. पहले अगर कोई बॉलर बाउंसर फेंकता था तो बल्लेबाज फुल बॉल के लिए तैयार रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब बैटर तैयार रहना होता कि कहीं फिर से बाउंसर न आ जाए. चाहर ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा को आउट किया.

 

ये भी पढे़ं

Exclusive: मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को जोर का झटका, सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, इस मैच से भी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटर रेप के मामले में फंसा, महिला ने लगाया कार में जबरदस्ती का आरोप

Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, श्रीलंका में 19 जुलाई से होगा आगाज, भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, इस दिन होगी टक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें