चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 63 रन के बड़े मार्जिन से हराया. इस मुकाबले में सीएसके के टॉप ऑर्डर और तेज गेंदबाजों ने तो कमाल किया ही उसकी फील्डिंग ने सबसे ज्यादा हैरान किया. महेंद्र सिंह धोनी से लेकर अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र और समीर रिजवी ने जबरदस्त कैच लिए. रचिन ने मैच में तीन कैच पकड़े. लेकिन सबसे तगड़े कैच की बात की जाएगी तो टक्कर धोनी और रहाणे के बीच रहेगी. ये दोनों करियर की ढलान की तरफ हैं लेकिन बावजूद इसके दोनों ने जिस तरह से डाइव लगाई और विरोधी बल्लेबाजों को आउट किया उसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा.
42 साल के धोनी ने विकेट के पीछे करिश्मा और विजय शंकर का कैच लपका. उन्होंने यह कमाल डेरिल मिचेल की गेंद पर किया. कीवी ऑलराउंडर की गेंद गुजरात के बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गई. धोनी ने यहां पर दायीं तरफ छलांग लगाई और गेंद को लपक लिया. उनके पास रिएक्शन टाइम केवल 0.06 सैकंड का था. साथ ही उन्होंने कैच के लिए 2.27 मीटर स्ट्रेच किया. इस दौरान वे एक समय तो पूरी तरह से हवा में था. जिस अंदाज में उन्होंने गेंद को लपका उससे लगा ही नहीं कि वे 42 साल के हैं.
रहाणे ने पकड़ा कमाल का कैच
धोनी के कैच के कुछ ओवर बाद रहाणे ने भी फील्डिंग में धमाल मचाया. उन्होंने तुषार देशपांडे की गेंद पर डेविड मिलर का कैच लिया. उन्होंने यह कमाल मिडविकेट एरिया में किया. मिलर ने तगड़ा प्रहार किया था और इस पर रहाणे काऊ कॉर्नर से दौड़े और आगे की तरफ डाइव लगाते हुए गेंद को जमीन से कुछ इंच ऊपर लपक लिया. उनकी इस फील्डिंग ने सीएसके को एक जबरदस्त कामयाबी दिलाई जिससे मैच जीतना आसान हो गया. रहाणे ने इससे पहले आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी गजब की फुर्ती दिखाई थी. उन्होंने तब विराट कोहली का डीप मिडविकेट पर कैच लिया था.
रचिन की जबरदस्त फील्डिंग
रचिन ने आईपीएल में शानदार खेल जारी रखते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद फील्डिंग में तीन कैच लिए. उनसे एक कैच छूटा भी लेकिन चेन्नई को यह भारी नहीं पड़ा. रचिन ने गुजरात के खिलाफ अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान और राहुल तेवतिया के कैच लपके.
ये भी पढ़ें
Exclusive: मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को जोर का झटका, सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, इस मैच से भी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटर रेप के मामले में फंसा, महिला ने लगाया कार में जबरदस्ती का आरोप