PBKS vs RCB: राहुल द्रविड़ से 13 साल बाद छिना आरसीबी से जुड़ा यह ताज, दिनेश कार्तिक ने किया कब्जा

विराट कोहली आरसीबी के लिए आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन उनके अलावा कोई और भारतीय 1000 रन भी इस टीम के लिए नहीं बना सका है.

Profile

Shakti Shekhawat

दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए सबसे पहले 2015 में खेले थे.

दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए सबसे पहले 2015 में खेले थे.

Highlights:

दिनेश कार्तिक 2022 में दोबारा आरसीबी से जुड़े थे.

दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका में खेलते हैं.

राहुल द्रविड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आखिरी बार 2010 में खेले थे. 2008 से 2010 के बीच के तीन सालों में उन्होंने इस टीम के लिए ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो 2024 में जाकर टूटा है. 13 साल से राहुल द्रविड़ आरसीबी की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. अब यह उपलब्धि उनसे छिन गई. दिनेश कार्तिक ने उनकी जगह ली है. द्रविड़ ने बैंगलोर की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए 898 रन बनाए थे. कार्तिक के अब 900 से ऊपर रन हो चुके हैं. इसके जरिए वे दूसरे स्थान पर आ गए. सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम है जिन्होंने आठ हजार के आसपास रन बनाए हैं.

 

द्रविड़ के 2010 के बाद आरसीबी से हटने के बाद कई भारतीय खिलाड़ी यहां से खेले लेकिन कोई उनके जितने रन नहीं बना सका. आज भी कोहली के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज आरसीबी के लिए 1000 रन नहीं बना पाया है. कार्तिक के पास यह मौका है. उनके पास कम से कम दो मैच बचे हैं जिसके जरिए वे आरसीबी के लिए 1000 रन का आंकड़ा पूरा कर सकते हैं. बैंगलोर के लिए अभी तक पांच बल्लेबाजों ने 1000 से ऊपर रन बनाए हैं. इनमें एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, फाफ डुप्लेसी, जैक कैलिस और ग्लेन मैक्सवेल के नाम आते हैं.

 

पडिक्कल-पार्थिव टॉप-5 में शामिल

 

आरसीबी के लिए पिछले कुछ सीजन में केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, युवराज सिंह समेत कई बड़े सितारे खेले हैं लेकिन कोई भी लंबा नहीं टिक सका. ऐसे में कोई 1000 रन के करीब नहीं पहुंच पाया. आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अभी देवदत्त पडिक्कल का नाम चौथे नंबर पर है. उन्होंने 884 रन बनाए हैं. पांचवें पायदान पर पार्थिव का नाम आता है जिन्होंने 731 रन बनाए.

 

कार्तिक आईपीएल 2022 से आरसीबी का हिस्सा बने थे. तब से वे टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और काफी रन बनाए हैं. इससे पहले 2015 में भी वे आरसीबी की तरफ से खेले थे.

 

ये भी पढे़ं

एमएस धोनी की इंजरी पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया डराने वाला बयान, कहा- हम उन्हें खो देंगे अगर...

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने पर किया पलटवार, 47 गेंद में 92 रन ठोककर कहा- पूरी पारी में...

Exclusive: केएल राहुल की कप्तानी पर लखनऊ टीम मैनेजमेंट की बड़ी अपडेट, कहा- हम उससे हटने को...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share