GT vs RCB: विराट कोहली का स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब, कहा- क्रिकेटर्स की भी सेल्फ रिस्पेक्ट होती है, मैं 15 साल से...

Virat Kohli: विराट कोहली ने धीमी स्ट्राइक रेट को लेकर फैंस पर हमला बोला है जो उनकी पारी को लेकर सवाल उठा रहे थे. विराट ने कहा कि हमारी सेल्फ रिस्पेक्ट है और मैं पिछले 15 सालों से यही करता आ रहा हूं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सवालों के जवाब देते विराट कोहली

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सवालों के जवाब देते विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli: विराट कोहली ने धीमी स्ट्राइक रेट को लेकर आलचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है

Virat Kohli: कोहली ने मैच के बाद कहा कि मैं पिछले 15 सालों से खेल रहा हूं. मुझे पता है मुझे क्या करना है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनकी धीमी बल्लेबाजी और स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है. विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तेजी से पारी खेली और 31 गेंद पर ही अपना अर्धशतक ठोक दिया. विराट कोहली अंत तक क्रीज पर नाबाद रहे और 44 गेंद पर 77 रन की पारी खेली टीम को जीत दिला दी. इस बल्लेबाज ने फाफ डुप्लेसी के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और अंत तक क्रीज पर डटे रहे. डुप्लेसी के आउट होने के बाद विल जैक्स आए और आते ही उन्होंने छक्के- चौके बरसाने शुरू कर दिए. जैक्स ने 41 गेंद पर 100 रन ठोके.

 

विल जैक्स की बल्लेबाजी देखने लायक थी


मैच के बाद विराट कोहली ने अपनी धीमी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया. विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ टीम को जीत दिलाने के बाद कहा कि ये शानदार रहा.  विल जैक्स जब बल्लेबाजी के लिए आए तो वो परेशान लग रहे थे क्योंकि वो गेंद को स्ट्राइक नहीं कर पा रहे थे.  मैं बस उनसे सिर्फ शांत रहने के लिए कह रहा था. हमें पता है कि जब उनका बल्ला चलने लगता है तो वो कितने आक्रामक हो जाते हैं. मोहित का ओवर गेम चेंजर था. मैं जैक्स के साथ था और उनकी बल्लेबाजी के मजे ले रहा था. विकेट पहली पारी के बाद अच्छी होती चली गई. इसके बाद बॉल बैट पर अच्छे से आ रही थी.

 

पिछले 15 सालों से मैं यही करता आ रहा हूं: कोहली

 

विराट ने अपनी धीमी स्ट्राइक रेट और बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, वो पिछले 15 सालों से बल्लेबाजी कर रहे हैं. मेरे लिए सिर्फ काम करना ही सबसे ज्यादा मायने रखता है. लोगों को जो मन में आता है वो बात करते हैं. वो मुझे लेकर ये भी बात कर सकते हैं कि मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं. इसके अलावा मेरी स्ट्राइक रेट और मैं स्पिनर्स को सही नहीं खेलता हूं. इसपर भी बातें होती है. लेकिन आपको अपने गेम के बारे में ज्यादा बेहतर पता है. हम अपने सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए खेल रहे थे. हम उन फैंस के लिए खेलना चाहते हैं जो हमारा सपोर्ट करते हैं. हमें पता है कि हमने टूर्नामेंट में उतना सही नहीं खेला.  लेकिन हमें पता है कि हम और अच्छा कर सकते हैं जिसके लिए हम कोशिश करना जारी रखेंगे.

 

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और 3 विकेट गंवा 200 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने 1 विकेट गंवा 24 गेंद शेष रहते ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 84 रन साई सुदर्शन ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 49 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 84 रन ठोके. वहीं इसके अलावा शाहरुख खान ने भी 30 गेंद पर 58 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए.  आरसीबी की तरफ से अंत में विराट ने 70 और विल जैक्स ने 100 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: आईपीएल से होगी इंपेक्ट प्लेयर नियम की छुट्टी! बोर्ड-फ्रेंचाइज में हो रहा मंथन, इस तरह लिया जाएगा फैसला

बड़ी खबर : भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान टीम में हुआ शामिल, PCB ने दिया ये अहम रोल
Virat Kohli: गौतम गंभीर ने कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैक्सवेल जो कर सकता है वो को कोहली नहीं कर सकते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share