MI vs DC : हार्दिक पंड्या को धीमी बैटिंग के लिए सोशल मीडिया में फैंस ने जमकर कोसा, कहा - पूरी तरह से फ्रॉड...

IPL 2024, MI vs DC Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 33 गेंद में 39 रन की पार खेली तो फैंस ने जमकर कोसा.

Profile

Shubham Pandey

दिल्ली के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ जाते हार्दिक पंड्या

दिल्ली के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ जाते हार्दिक पंड्या

Highlights:

IPL 2024, MI vs DC : हार्दिक पंड्या ने खेली धीमी पारी

IPL 2024, MI vs DC : फैंस ने हार्दिक पंड्या को जमकर सुनाया

IPL 2024, MI vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई इंडियंस के लिए उसके कप्तान हार्दिक पंड्या अपना चौथा मैच खेलने उतरे. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से सिर्फ 39 रन 118.18 के धीमे स्ट्राइकरेट के साथ बनाए तो फैंस को ये कतई रास नहीं आया. हार्दिक के आउट होते ही फैंस ने उन पर निशाना साधा और सोशल मीडिया में जमकर कोसा.


हार्दिक ने की धीमी बैटिंग तो फैंस का फूटा गुस्सा 


दरअसल, मुंबई को रोहित और इशान किशन ने 6.6 ओवरों में 80 रनों की तूफानी शुरुआत दिला डाली थी. तभी 27 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के से रोहित 49 रन बनाकर चलते बने तो इसके बाद आईपीएल 2024 सीजन का पहला मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव दो गेंद में बिना खाता खोले चलते बने. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या ज्यादा बड़े शॉट्स और तेज मूमेंटम को आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे. हार्दिक ने 33 गेंदों में सिर्फ 39 रन ही बनाए तो फैंस को काफी गुस्सा आया. एक फैन ने लिखा कि हार्दिक को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी तीनों नहीं आती ये फ्रॉड खिलाड़ी है. जबकि एक ने लिखा कि हार्दिक पंड्या अभी भी वनडे और टी20 फॉर्मेट वाली पारी को लेकर कन्फ्यूज हैं और गेंद को हिट करना भूल गए.

 

 

 

 


मुंबई ने दिया 235 रनों का लक्ष्य 


हालांकि रोहित और इशान की शुरुआत के बाद हार्दिक ने भले ही बीच में धीमे बल्लेबाजी की लेकिन उनके लिए रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी ओवर में हिसाब बराबर कर डाला. रोमारियों ने दिल्ली के सबसे प्रमुख गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की 6 गेंदों में 4 छक्के और दो छक्के बरसाते हुए कुल 32 रन बटोरे. जिससे मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में दिल्ली को चेज करने के 235 रन चेज करने होंगे. रोहित के अलावा इशान किशन ने भी 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 42 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली को धीमी पारी के बाद भी सराहा तो दिग्गज कमेंटेटर ने सरेआम मांगी माफी, बोले- मेरे चुने गए शब्द…

RR vs RCB: फाफ डु प्लेसी ने हार के बाद विराट कोहली की बैटिंग को ठहराया जिम्मेदार! बोले- आखिरी ओवर्स में हम...
IPL 2024: एयरपोर्ट पर हेडफोन्स क्यों पहनते हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा ने खोला राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share