केकेआर के खिलाड़ी को बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा, एक मैच के लिए बैन और पूरी मैच फीस कटी, जानिए क्यों

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 मुकाबले के बाद हर्षित राणा को सजा सुनाई गई है. उन्होंने बॉलिंग करते हुए हरकत से मैच रेफरी का ध्यान खींचा था.

Profile

Shakti Shekhawat

हर्षित राणा (बीच में) कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.

हर्षित राणा (बीच में) कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.

Highlights:

हर्षित राणा को आईपीएल 2024 में दूसरी बार सजा मिली है.

हर्षित राणा को मयंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस देने पर भी सजा दी गई थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बीसीसीआई ने कड़ी सजा सुनाई है. इस युवा खिलाड़ी की पूरी मैच फीस काट ली गई है और एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है. हर्षित राणा को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सजा मिली. उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद तीखा सेंडऑफ दिया था. उन्होंने इस खिलाड़ी को बाहर जाने का इशारा किया था. हर्षित ने पहले भी ऐसी हरकत की थी और तब भी उन्हें सजा मिली थी.

 

इससे राणा मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 मई को होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली के खिलाफ मैच में हर्षित ने 28 रन देकर दो विकेट लिए थे. पोरेल के अलावा उन्होंने रसिख सलाम को भी आउट किया था. केकेआर ने यह मैच सात विकेट से जीता था.

 

हर्षित राणा पर आईपीएल ने क्या कहा

 

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हर्षित ने आईपीएल 2024 के 47वें मैच में आचार संहिता तोड़ी. ऐसे में उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है और 100 फीसदी मैच फीस काटी गई है. उन्होंने आर्टिकल 2.5 के लेवल एक का अपराध किया. उन्होंने मैच रेफरी के सामने गलती स्वीकार कर ली. लेवल एक के अपराध के लिए रेफरी का फैसला आखिरी होता है. उन्होंने दूसरी बार यह अपराध किया. राणा को इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी इसी अपराध का दोषी पाया गया था. तब 60 फीसदी मैच फीस काटी गई थी. हैदराबाद के खिलाफ मैच में राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें सेंडऑफ दिया था. तब तो उन्हें फ्लाइंग किस भी किया था.

 

कैसा रहा हर्षित राणा का प्रदर्शन

 

हर्षित ने आईपीएल 2024 में आठ मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए हैं. वे केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर हैं. इस सीजन उनकी इकॉनमी 9.78 की रही है. उन्हें कोलकाता ने 20 लाख रुपये में लिया था. 2022 से वे इसी टीम के साथ हैं. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 16 मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं.
 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup India Squad: शिवम दुबे ने नौ दिन में कैसे काटा वर्ल्‍ड कप टीम से रिंकू सिंह का पत्ता? यहां जानिए वजह
Team India squad T20 World Cup 2024: BCCI ने क्यों किया रिंकू सिंह को बाहर, 176 की स्ट्राइक रेट और 89 की औसत फिर भी नहीं मिली जगह, बड़ी वजह आई सामने
India T20 World Cup Schedule: भारत टी20 वर्ल्ड कप में किस दिन और किसके खिलाफ करेगा आगाज? ये रहा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share