IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज ने जोश-जोश में तोड़ा आईपीएल का नियम, जीत के बाद इस हरकत के चलते मिली सजा

Rasikh Salam, IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज ने साई किशोर को आउट करने के बाद आक्रामक‍ अंदाज में जश्‍न मनाया था, जिसके बाद अब उन्‍हें फटकार लगी है. 

Profile

किरण सिंह

अक्षर पटेल कुलदीप यादव और रसिख (दाएं) के साथ ऋद्धिमान साहा के कैच का जश्‍न मनाते हुए

अक्षर पटेल कुलदीप यादव और रसिख (दाएं) के साथ ऋद्धिमान साहा के कैच का जश्‍न मनाते हुए

Highlights:

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज को पड़ी फटकार

IPL 2024: रसिक सलाम को विकेट का आक्रामक जश्‍न मनाना पड़ा भा

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया. इस मैच के बाद बीसीसीआई ने दिल्‍ली के तेज गेंदबाज रसिख सलाम को फटकार लगाई है. उन्‍हें आईपीएल आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है. दरअसल मैच में रसिख जोश-जोश में ऐसी हरकत कर बैठे, जिसके बाद उन्‍हें डांट सुननी पड़ी. रसिख को अति आक्रामक अंदाज में विकेट का जश्‍न मनाने के चलते सजा मिली है. 


गुजरात के खिलाफ रसिख ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिए थे. उन्‍होंने साई सुदर्शन, शाहरुख खान और साई किशोर का शिकार किया था. उन्‍हें आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्‍छेद 2.5 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया है, जो भाषा, एक्‍शन या ऐसे इशारों से संबंधित है, जो अपमानजक है या फिर किसी अन्‍य खिलाड़ी को उकसा सकता है. 
दिल्‍ली के गेंदबाज को फटकार लगाते हुए आईपीएल ने अपने बयान में कहा- 

 

रसिख ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्‍छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध किया है. उन्‍होंने अपराध मान लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्‍वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल एक का उल्‍लंघन मैच रेफरी का फैसला ही आखिर होता है और मानना पड़ता है.

 

19वें ओवर में मनाया था आक्रामक जश्‍न

रसिख ने गुजरात की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर साई किशोर को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्‍न मनाया था. जिस वजह में उन्‍हें फटकार लगी.दिल्‍ली ने चार रन से ये मुकाबला जीता. ऋषभ पंत की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को 225 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में शुभमन गिल की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी.  

 

ये भी पढ़ें:

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से हो जाएंगे बाहर? गुजरात के खिलाफ दिल्‍ली के कप्‍तान को लगी चोट, Video

IPL 2024: पृथ्‍वी शॉ के कैच आउट बवाल में कूदे आर अश्विन, दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- थर्ड अंपायर को इनाम दो

IPL 2024: ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी गेंद पर हवा में उछलकर कैसे दिलाई दिल्‍ली कैपिटल्‍स को जीत? दो सेकंड में पलट गया मैच का पासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share