मुंबई इंडियंस की टीम घर में आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच खेलने के लिए मुंबई पहुंच गई है. मुंबई एक अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े में इस सीजन का अपना तीसरा मैच खेलेगी. हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस का घर में ये इस सीजन का पहला मैच है. ऐसे में टीम की नजर पहली जीत पर भी है. इस अहम मुकाबले के लिए बीते दिन ही टीम हैदराबाद से मुंबई पहुंच गई. जहां टीम का जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर मुंबई के फैंस की जबरदस्त भीड़ उमड़ गई. टीम एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुई.
ADVERTISEMENT
हालांकि कप्तान हार्दिक पंड्या टीम के साथ होटल नहीं पहुंचे. वो टीम बस की बजाय दूसरी गाड़ी से खुद ड्राइव करके एयरपोर्ट से रवाना हुए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई के सफर की बात करें तो पंड्या अपनी कप्तानी का प्रभाव अभी तक नहीं छोड़ पाए है. गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आए पंड्या को पांच बार टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया था, मगर उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है.
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में सफर
मुंबई ने अपना पहला मैच गुजरात के हाथों अहमदाबाद में 6 रन से गंवाया था, जबकि दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 31 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद में पंड्या की कप्तानी की जमकर आलोचना भी हुई थी. मुंबई इंडियंस शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर मौजूद है. ऐसे में पंड्या की नजर घर में जबरदस्त कमबैक करने पर है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स उसे कांटे की टक्कर देने के लिए तैयारी बैठी है. राजस्थान ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं.
ये भी पढे़ं;