IPL 2024: 'मुझे हार्दिक पंड्या की कप्तानी पसंद है', विराट कोहली के दोस्त का बड़ा बयान, कहा- मेरे बयान को तोड़ा- मरोड़ा गया है

Hardik Pandya: एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या की तारीफ की और कहा कि उनका अपना स्टाइल है. लेकिन उनके बयान को अलग तरीके से पेश किया जा रहा है जो गलत है.

Profile

Neeraj Singh

मैच गंवाने के बाद उदास होकर बैठे हार्दिक पंड्या

मैच गंवाने के बाद उदास होकर बैठे हार्दिक पंड्या

Highlights:

Hardik Pandya: डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या पर दिए गए बयान पर सफाई दी है

Hardik Pandya: डिविलियर्स ने कहा कि उनके बयान को अलग तरीके से पेश किया जा रहा है

2024 इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के बेहद खराब अभियान के बीच एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर की गई टिप्पणी पर सफाई दी है. मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ्स से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. डिविलियर्स ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि कैसे उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज ने दावा किया कि उन्हें हार्दिक की कप्तानी शैली पसंद है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान हीं दिया था कि हार्दिक असली नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए ऐसा होना मुश्किल होता है और हार्दिक के साथ फिलहाल यही हो रहा है.

लोग मुझे गलत समझ रहे हैं


डिविलियर्स ने कहा कि "मैं देख रहा हूं कि हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के बारे में मेरे जरिए की गई टिप्पणियों को लेकर एक्स पर काफी गतिविधि हो रही है. और यह शर्म की बात है कि पत्रकारिता और रिपोर्टिंग बेहद नीचे जा चुकी है. और मुझे खुशी है कि कुछ लोगों ने इस बारे में मुझे बताया. ऐसे में मैंनेन कुछ बयान छांटे और बाकी वैसे ही रहने दिए.

 

हार्दिक का अपना स्टाइल है


डिविलियर्स ने आगे बताया कि, "मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा, हार्दिक पंड्या जिस तरह से अपना खेल खेलते हैं वह बहुत पसंद है. वह जिस तरह से कप्तानी करते हैं मुझे वह पसंद है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि उनकी कप्तानी की शैली कुछ ऐसी है जिस पर उन्होंने निश्चित रूप से काम किया है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, आप दरवाजे से बाहर निकल सकते हैं और आप एक बहादुर कप्तान हैं.

 

डिविलियर्स ने आगे बताया कि, "मैंने इसलिए ऐसा कहा, क्योंकि मैंने बिल्कुल उसी तरह से खेला था. मैं जब घर पर था तब मैं वो एबी डिविलियर्स नहीं था जिसे आप मैदान पर देखते हैं. कुछ ऐसा ही हार्दिक पंड्या के साथ भी है. वो मैदान पर जो दिखते हैं वो असली में वैसे नहीं हैं. कई बार आपको विरोधी खिलाड़ियों को अपनी ताकत दिखानी होती है और यही हार्दिक भी करते हैं. उनका अपना स्टाइल है और ऐसा करना मुश्किल है खासकर सीनियर खिलाड़ी के लिए.

 

साल 2022 में गुजरात को खिताब दिलाने और 2023 फाइनल में टीम को पहुंचाने के बाद हार्दिक ने साल 2024 में मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया और उसके कप्तान बन गए.

 

ये भी पढ़ें:

LSG Owner Controversy: संजीव गोयनका, जस्टिन लैंगर और केएल राहुल के बीच झड़प का सच आया सामने, अब कोच ने दी सफाई

RCB vs DC: विराट कोहली वाली टीम की करिश्माई वापसी से हैरान वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज, कहा- आरसीबी पहले कभी नहीं...

Virat Kohli Angry: अंपायर पर फिर भड़के विराट कोहली, बीच मैच में फैसले को लेकर सुनाई खरी- खोटी, फैंस मचाने लगे हल्ला, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share