Shamar Joseph LSG Video:"लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 में केएल राहुल की कप्तानी में खेलने वाली है. इसके लिए उसके खिलाड़ियों की जुटान शुरू हो गई. वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भी इस बार लखनऊ का हिस्सा हैं. उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के बाहर होने पर शामिल किया गया. शमार पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. वे ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे लेकिन फरवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने जिस तरह से बॉलिंग की उसने सबका ध्यान खींचा और जैसे ही आईपीएल में जगह बनी वैसे ही वे इसका हिस्सा बन गए. अब शमार एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
शमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स के अकाउंट से पोस्ट हुआ है. इसमें शमार से वाईफाई पासवर्ड पूछा जाता है जिसके जवाब में कहते हैं, 'टूटा है गाबा का घमंड.' उनका वीडियो जैसे ही सामने आया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चाहने वाले लोगों में खलबली मच गई. Aussies Army के अकाउंट से वीडियो को लेकर पूछा जाता है,
रुको, रुको, शमार जोसेफ क्या कह रहे हैं? भारतीय लोग हमें इस वीडियो में क्यों टैग कर रहे हैं? क्या कोई इंग्लिश में ट्रांसलेट करेगा?
क्या है 'टूटा है गाबा का घमंड' की कहानी
'टूटा है गाबा का घमंड' लाइन जनवरी 2021 में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत के बाद काफी मशहूर हुई थी. उस टेस्ट से पहले कंगारू टीम गाबा के मैदान में कई दशकों से नहीं हारी थी. ऋषभ पंत, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन जैसे खिलाड़ियों के दमदार खेल से भारत ने आखिरी दिन मैच जीतकर न केवल ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन में विजयी रथ रोका बल्कि लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. जब पंत ने भारत के लिए विजयी चौका लगाया तब ब्रॉडकास्टर्स के एक कमेंटेटर ने 'टूटा है गाबा का घमंड' लाइन बोली थी. यह काफी लोकप्रिय थी.
अभी हाल ही में जोसेफ के दमदार खेल से वेस्ट इंडीज ने भी ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में पीटा था. जोसेफ ने दूसरी पारी में 68 रन देकर सात विकेट लिए थे. इससे वेस्ट इंडीज ने 26 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती.
ये भी पढ़ें
IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने सभी आईपीएल टीमों को दी बड़ी चेतावनी! कहा - ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि कोई...
IPL Super Over List : आईपीएल इतिहास में अभी तक कितने हुए सुपर ओवर और कौन-कौन सी टीम रही अव्वल, यहां देखें पूरी लिस्ट
IPL 2024 : गौतम गंभीर ने KKR को दिया आईपीएल चैंपियन बनने का 'मंत्र', पहली स्पीच में कहा - टीम में कोई सीनियर और जूनियर नहीं बस…