मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. सनराइजर्स हैदराबाद की लखनऊ सुपर जायंट्स पर 10 विकेट की जीत के साथ ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम का बोरिया-बिस्तर बंध गया. मुंबई अभी अंक तालिका में नौवें नंबर पर है और उसके आठ अंक है. टीम के पास दो मुकाबले बचे हैं लेकिन इन दोनों को जीतने पर भी उसके 12 ही पॉइंट हो सकेंगे. छह टीमें पहले से ही 12 या इससे ज्यादा अंक ले चुकी हैं. ऐसे में मुंबई किसी भी हालत में टॉप-4 में शामिल नहीं हो पाएगी.
ADVERTISEMENT
मुंबई ने अपने आखिरी मैच में हैदराबाद को सात विकेट से हराया था. अब इसी टीम की जीत ने उसके आगे के दरवाजे बंद कर दिए. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पांच बार की चैंपियन टीम केवल चार मैच जीत सकी है. उसे पहले तीन मैचों में हार मिली थी. मुंबई ने पिछले सीजन प्लेऑफ खेला था. टीम ने आखिरी बार 2020 में ट्रॉफी जीती थी. 2013 के बाद यह पहली बार है टीम लगातार चार सीजन खाली हाथ रही है.
आरसीबी-पंजाब में जो हारा वह बाहर
आईपीएल 2024 में 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच भी एक टीम के लिए एलिमिनेटर की तरह होगा. जो टीम हारेगी वह बाहर हो जाएगी. अभी इन दोनों के आठ-आठ अंक हैं. आरसीबी सातवें तो पंजाब आठवें नंबर पर है. गुजरात के भी आठ अंक है और अभी सबसे नीचे है. एक हार और शुभमन गिल की टीम भी आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी.
पॉइंट्स टेबल के बीच में फंसा मामला
हैदराबाद ने लखनऊ पर एकतरफा जीत दर्ज की और 14 अंक के साथ वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. अभी केकेआर और राजस्थान रॉयल्स 16-16 अंक के साथ पहले दो पायदान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के एकसमान 12 अंक हैं. लेकिन चेन्नई और दिल्ली बेहतर नेट रन रेट की वजह से लखनऊ से ऊपर है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को हैदराबाद ने जोर का झटका दिया है. 165 रन बनाने के बाद 9.4 ओवर में ही हारने से टीम की नेट रन रेट बुरी तरह बिगड़ गई. लखनऊ की नेट रन रेट -0.769 की है. उसे प्लेऑफ में जाने के लिए आगे के लिए सभी मैच जीतने होंगे, साथ ही जीत का अंतर भी बड़ा रखना होगा.
ये भी पढे़ं
SRH vs LSG : हैदराबाद से हैरतअंगेज हार के बाद दर्द में डूबे केएल राहुल, कहा - मैंने हमेशा टीवी पर...
IPL 2024 में लगे 1000 सिक्स, क्रुणाल पंड्या के बल्ले से बना इतिहास, पुराने रिकॉर्ड चकनाचूर, जानिए पूरे आंकड़े
रोहित और कोहली नहीं बल्कि ये विस्फोटक भारतीय तोड़ेगा टेस्ट में 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने खुद बताया नाम और वजह