आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर है. यह मैच मुल्लापुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. पंजाब के लिए शिखर धवन इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं. वे कंधे में चोट से जूझ रहे हैं. पंजाब ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक तब्दीली की है. स्पेंसर जॉनसन की जगह अजमतुल्लाह ओमरजई आए हैं. पंजाब के कप्तान ने कहा कि जो पिच इस मैच के लिए इस्तेमाल हो रही है वहां पहले दो मैच हो चुके हैं. इससे वे रन बनाकर गुजरात को दबाव में लाना चाहेंगे. शुभमन ने कहा कि उनकी टीम चाहेगी कि 160-170 तक पंजाब को रोका जाए. दोनों ही कप्तानों ने इस मैच को करो या मरो वाला माना.
ADVERTISEMENT
PBKS vs GT IPL 2024 Scorecard
आईपीएल 2024 में पंजाब और गुजरात दोनों टीमें जूझते हुए नज़र आई हैं. दोनों अंक तालिका में टॉप की तीन टीमों में शामिल हैं. गुजरात ने सात में से तीन मैच जीते हैं और वह आठवें नंबर पर है. पंजाब के नाम सात मैच में दो जीत है. वह नौवें नंबर पर है. ऐसे में दोनों ने अगर खेल नहीं सुधारा तो प्लेऑफ का सपना टूट सकता है.
गुजरात-पंजाब का हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब और गुजरात आईपीएल में अभी तक चार बार टकराए हैं और दोनों को दो-दो जीत मिली है. इस सीजन जब इन दोनों का मुकाबला हुआ था तब पंजाब ने करीबी भिड़ंत में गुजरात को हराया था. उस मैच में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने कमाल का खेल दिखाया था.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर.
इंपेक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, शरत बीआर, मानव सुथार, दर्शन नलकांडे, विजय शंकर.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन
सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो, लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
इंपेक्ट प्लेयर्स: हरप्रीत सिंह, राहुल चाहर, विदवत कवरप्पा, अथर्व ताइडे, शिवम सिंह.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT