PBKS vs RCB: कोहली के कमाल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से पीटा, टूर्नामेंट से किया बाहर

PBKS vs RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 241 रन का स्कोर खड़ा किया और उसके बॉलर्स ने पंजाब किंग्स को 17 ओवर में 181 रन पर ढेर कर दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

स्वप्निल सिंह (बाएं) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट लिए थे.

स्वप्निल सिंह (बाएं) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट लिए थे.

Highlights:

पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली दूसरी टीम है.

पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी अंक तालिका में सातवें नंबर पर आ गई.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए आईपीएल 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स को 60 रन से धो दिया. उसने विराट कोहली की 92 रन की पारी से सात विकेट पर 241 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में पंजाब 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गया. उसकी तरफ से राइली रुसो ने 61 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इस नतीजे के साथ ही पंजाब आईपीएल 2024 में प्लेऑफ रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई. इससे पहले 8 मई को मुंबई इंडियंस बाहर गई थी. आरसीबी इस जीत से पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ सातवें नंबर पर है.

 

PBKS vs RCB IPL 2024 Scorecard

 

पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का विकेट गंवा दिया. आरसीबी ने स्पिनर स्वप्निल सिंह से बॉलिंग शुरू कराई और इसका फायदा मिला. प्रभसिमरन एलबीडब्ल्यू हुए. लेकिन जॉनी बेयरस्टो और रुसो ने मिलकर हमलावर रुख अपनाया और दूसरे विकेट के लिए तेजी से 65 रन जोड़े. इन दोनों ने तगड़े शॉट लगाए और आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया. लॉकी फर्ग्यूसन ने नकल बॉल से बेयरस्टो को छठे ओवर में फंसाया और आरसीबी को दूसरी कामयाबी दिलाई. बेयरस्टो ने चार चौके व एक छक्के से 16 गेंद में 27 रन बनाए. रुसो के हमले जारी रहे और उन्होंने 21 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. नौवें ओवर में कर्ण शर्मा की गेंद पर वे विल जैक्स को कैच दे बैठे. उनका विकेट 105 के स्कोर पर गिरा. रुसो की पारी में नौ चौके व तीन छक्के शामिल रहे.

 

 

पंजाब के मिडिल ऑर्डर ने घुटने टेके

 

रुसो के आउट होने के बाद पंजाब की बैटिंग ढह गई. जितेश शर्मा (5) को कर्ण ने बोल्ड किया तो लियम लिविंगस्टन (0) को स्वप्निल ने फंसाया. शशांक सिंह बढ़िया रंग में खेल रहे थे. उन्होंने चार चौकों व दो छक्कों से 19 गेंद में 37 रन बनाए. वे कोहली के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए. इससे पंजाब का स्कोर छह विकेट पर 151 रन हो गया. आशुतोष शर्मा (8) और कप्तान सैम करन 22 रन बना सके. आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. कर्ण और स्वप्निल को दो-दो कामयाबी मिली.

 

 

कोहली को मिले दो जीवनदान, पंजाब को पड़े भारी

 

आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कप्तान फाफ डुप्लेसी को तीसरे ओवर में गंवा दिया. वे विदवत कवरप्पा के पहले आईपीएल शिकार बने. वैसे पंजाब के पास पहले ही ओवर में विकेट लेने का मौका आया था लेकिन आशुतोष शर्मा ने कोहली का कैच टपका दिया जब वे जीरो पर थे. बाद में कोहली को 10 के स्कोर पर फिर से जीवनदान मिला. इस बार राइली रुसो कैच नहीं लपक सके. इसका फायदा उठाकर इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक छोर थाम लिया और टीम को मजबूत स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. विल जैक्स (12) हालांकि ज्यादा देर नहीं टिके. रजत पाटीदार ने कमाल की बैटिंग करते हुए आरसीबी के स्कोर को पंख दिए. उन्होंने 21 गेंद में फिफ्टी ठोकी. वे 23 गेंद में तीन चौकों व छह छक्कों से 55 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी की बैटिंग के दौरान बारिश ने खलल डाला लेकिन ओवर्स की कटौती नहीं हुई.

 

ग्रीन-कार्तिक ने आखिरी ओवर्स में बरसाए रन

 

आरसीबी का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन था. इसके बाद आखिरी 10 ओवर में टीम ने 132 रन बनाए. कोहली ने 32 गेंद में इस सीजन की अपनी पांचवीं फिफ्टी पूरी की. 50 रन के पार जाने के बाद उन्होंने तेजी से रन जुटाए और वे शतक के करीब चले गए. लेकिन अर्शदीप की गेंद पर लपके गए और 92 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने अर्धशतक के बाद 15 गेंद में 42 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 46 तो दिनेश कार्तिक ने दो छक्कों व एक चौके से 18 रन बनाए. हर्षल पटेल ने पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए और आरसीबी को 250 तक जाने से रोका. 

 

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी की इंजरी पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया डराने वाला बयान, कहा- हम उन्हें खो देंगे अगर...

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने पर किया पलटवार, 47 गेंद में 92 रन ठोककर कहा- पूरी पारी में...

Exclusive: केएल राहुल की कप्तानी पर लखनऊ टीम मैनेजमेंट की बड़ी अपडेट, कहा- हम उससे हटने को...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share