मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मैच खेला जा रहा है. टॉस गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को इस संभाला. रोहित और सूर्यकुमार जिस वक्त मैदान पर थे, उस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो हर किसी के लिए हैरान करने वाला था.
ADVERTISEMENT
मुंबई की पारी के 9वें ओवर के बाद स्ट्रेटेजिक टाइमआउट हुआ. उस दौरान रोहित 41 रन और सूर्या 28 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे. टाइमआउट के वक्त मैदान पर रोहित, सूर्या के साथ कप्तान हार्दिक पंड्या, हेड कोच मार्क बाउचर और बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड नजर आए. इस दौरान जो सबसे हैरान करने वाली चीज रही, वो ये थी कि इस दौरान सिर्फ रोहित शर्मा बोलते नजर आए. जबकि पंड्या समेत हेड कोच और बैटिंग कोच उन्हें ध्यान से सुनते नजर आ रहे थे.
पंड्या के खिलाफ हूटिंग
टाइमआउट के बाद सूर्या ने 34 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. जबकि रोहित शर्मा 36 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हो गए. इससे पहले टॉस के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या की काफी हूटिंग हुई. दरअसल ऑक्शन से पहले मुंबई ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और रोहित की जगह टीम की कमान सौंप दी थी. जिसका काफी विरोध भी हुआ. इसके बाद हार्दिक पंड्या भी अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए.
मुंबई का लीग में आगाज काफी खराब हुआ था. मुंबई ने अपने शुरुआती तीन मैच गंवा दिए थे. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज की, मगर मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ पिछला मुकाबला गंवा दिया. उसका इस लीग में सफर मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में पंड्या का काफी दबाव भी है.
ये भी पढ़ें-