IPL 2024: रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या समेत हेड कोच और बैटिंग कोच को सरेआम क्या कह दिया? PBKS vs MI मैच में दिखा हैरान करने वाला नजारा

Rohit sharma-hardik pandya: टाइमआउट के दौरान रोहित शर्मा, कप्‍तान हार्दिक पंड्या मैदान पर साथ दिखे. इस दौरान रोहित की बातों तो हार्दिक ध्‍यान से सुनते नजर आए. 

Profile

किरण सिंह

टाइमआउट के वक्‍त रोहित शर्मा कप्‍तान हार्दिक पंड्या और कोच से बात करते हुए

टाइमआउट के वक्‍त रोहित शर्मा कप्‍तान हार्दिक पंड्या और कोच से बात करते हुए

Highlights:

IPL 2024: टाइमआउट में रोहित की कप्‍तान समेत कोच से हुई बात

Rohit sharma: रोहित की बातों को ध्‍यान से सुनते नजर आए पंड्या

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मैच खेला जा रहा है. टॉस गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को इस संभाला. रोहित और सूर्यकुमार जिस वक्‍त मैदान पर थे, उस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो हर किसी के लिए हैरान करने वाला था. 

 

मुंबई की पारी के 9वें ओवर के बाद स्‍ट्रेटेजिक टाइमआउट हुआ. उस दौरान रोहित 41 रन और सूर्या 28 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे. टाइमआउट के वक्‍त मैदान पर रोहित, सूर्या के साथ कप्‍तान हार्दिक पंड्या, हेड कोच मार्क बाउचर और बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड नजर आए. इस दौरान जो सबसे हैरान करने वाली चीज रही, वो ये थी कि इस दौरान सिर्फ रोहित शर्मा बोलते नजर आए. जबकि पंड्या समेत हेड कोच और बैटिंग कोच उन्‍हें ध्‍यान से सुनते नजर आ रहे थे. 

 

 

पंड्या के खिलाफ हूटिंग

टाइमआउट के बाद सूर्या ने 34 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. जबकि रोहित शर्मा 36 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हो गए. इससे पहले टॉस के बाद मुंबई के कप्‍तान हार्दिक पंड्या की काफी हूटिंग हुई. दरअसल ऑक्‍शन से पहले मुंबई ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और रोहित की जगह टीम की कमान सौंप दी थी. जिसका काफी विरोध भी हुआ. इसके बाद हार्दिक पंड्या भी अपनी कप्‍तानी से प्रभावित नहीं कर पाए. 

 

मुंबई का लीग में आगाज काफी खराब हुआ था. मुंबई ने अपने शुरुआती तीन मैच गंवा दिए थे. इसके बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज की, मगर मुंबई ने चेन्‍नई के खिलाफ पिछला मुकाबला गंवा दिया. उसका इस लीग में सफर मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में पंड्या का काफी दबाव भी है. 

 

ये भी पढ़ें- 

IPL 2024: शिखर धवन को देखते ही खुद को रोक नहीं पाए रोहित शर्मा, हाथ पकड़कर बीच मैदान किया डांस, देखें Video

PBKS vs MI: हार्दिक पंड्या ने टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने टीम के लिए...

बड़ी खबर : IPL 2024 सीजन के बीच RCB के ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरी टीम से किया करार, अब रिकी पोंटिंग की कोचिंग में खेलने का किया ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share