Shikhar Dhawan : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर की याद में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. शिखर धवन ने जैसे ही जोरावर को याद करते हुए पोस्ट किया, सोशल मीडिया पर धवन का ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो चला है. जिसमें फैंस धवन के प्रति सहानुभूति भी प्रकट कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
शिखर धवन ने बेटे के लिए शेयर की दो तस्वीरें
दरअसल, शिखर धवन अपने बेटे जोरावर से अलग रहते हैं. लेकिन अक्सर वह अपने बेटे जोरावर को याद करते हुए कभी लंबा-चौड़ा पोस्ट तो कभी इमोशनल होकर उसका दिल जीतने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. इसी बीच आईपीएल 2024 के दौरान धवन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह पंजाब किंग्स की जर्सी हाथ में पकड़े नजर आए और उसमें जोरावर का नाम लिखा हुआ है. इतना ही नहीं धवन ने फिर बेटे जोरावर के नाम की जर्सी पहनकर भी फोटो क्लिक करवाई. इन तस्वीरों के साथ धवन ने लिखा कि तुम हमेशा मेरे साथ हो मेरे बेटे.
धवन का हो चुका है तलाक
वहीं शिखर धवन की बात करें तो उनका ऑस्ट्रेलियाई मूल की पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ साल 2012 में विवाह हुआ था. लेकिन शादी के आठ साल बाद धवन और आयशा का तलाक हो गया. तलाक के बाद से ही धवन की पत्नी आयशा ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और उनका बेटा जोरावर भी अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है. इसके बाद से शिखर धवन शायद अपने बेटे से मिल नहीं सके हैं और समय-समय पर उसे याद करते हुए धवन इमोशनल पोस्ट करते रहते हैं. 38 साल के हो चुके धवन आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक 5 मैचों में बल्ले से 30.40 की औसत के साथ 152 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT